पत्नी को चरम सुख तक ले जानें के लिए खाएं ये देशी चीज

0 122

आज के वर्तमान समय में सभी पुरुष अपनी पत्नी को चरम सुख तक पहुंचाना चाहते हैं। लेकिन शरीर में ताकत नहीं होने के कारण वो अपने पत्नी को चरम सुख तक नहीं पहुंचाता पाते हैं। जिससे उनके वैवाहिक जीवन में खटास आ जाती हैं।

आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे औषधि के बारे में जिस औषधि के सेवन से आप अपनी पत्नी को चरम सुख दे सकते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।

औषधि के लिए सामग्री।

1 .50 ग्राम कद्दू का बीज।

2 .35 ग्राम मेथी का बीज।

3 .20 ग्राम कौंच का बीज।

4 .30 ग्राम पिष्टी केसर।

5 .30 ग्राम शिलाजीत।

इस औषधि के फायदे।

अगर आप अपनी पत्नी को चरम सुख देना चाहते हैं तो इन सभी औषधि को मिलकर इसका चूर्ण बना लें और इस चूर्ण का सेवन रोजाना रात में सोने से पहले दूध या गुनगुने पानी के साथ करें। इससे आपके शरीर में पूरी ताकत आएगी और आप पत्नी को चरम सुख देने में सफल रहेंगे।

इसके सेवन से आपकी शारीरिक और मानसिक स्थिति अच्छी रहेगी। साथ ही साथ शरीर की स्टैमिना में जबरदस्त बढ़ोत्तरी होगी।

इससे नपुंसकता और नामर्दी की समस्या दूर होगी तथा गुप्तांग की नसों में ब्लड सर्कुलेशन तेजी के साथ होगा। इसलिए आप इसका सेवन करें।

शक्तिहीन पुरुषों के लिए यह औषधि सबसे कारगर माना जाता हैं। इससे पुरुषों की खोई ताकत पुनः प्राप्त होती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.