‘जल्द भाजपा में विलय करेगी गुजरात कांग्रेस’, केजरीवाल बोले- दोनों दलों में चल रहा ILU-ILU

0 102

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच भाजपा और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि गुजरात कांग्रेस जल्द ही गुजरात भाजपा में विलय कर लेगी।

पत्रकारों से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘गुजरात का चुनाव आप और भाजपा के बीच होगा। गुजरात कांग्रेस का गुजरात भाजपा में विलय होने जा रहा है। बीजेपी-कांग्रेस का ईलू-ईलू खत्म होने वाला है। एक तरफ भाजपा का ’27 साल का कुशासन’ है, दूसरी ओर आप की ‘नई राजनीति’ है।’

फ्री बिजली का वादा दोहराया

आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और मुफ्त बिजली जैसे कई वादे किए। केजरीवाल ने दावा किया कि पंजाब में लगभग 25 लाख घरों में हाल ही में बिजली का बिल ‘जीरो’ आया है और दिल्ली में भी कई लोगों को ऐसी ही सुविधा मिल रही है। केजरीवाल ने कहा, ‘हमारा पहला वादा बिजली को लेकर है। गुजरात में लोग बिजली बिल को लेकर बहुत दुखी हैं।’

‘बेरोजगारी भत्ते’ का किया वादा

केजरीवाल ने कहा कि जल्द ही, पंजाब के कुल 51 लाख घरों का बिजली बिल ‘जीरो’ आएगा। उन्होंने कहा, ‘हम यहां गुजरात में भी चौबीसों घंटे बिजली की सप्लाई सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही हम पिछले साल के बिल भी माफ कर देंगे।’ केजरीवाल ने गुजरात में युवाओं को रोजगार देने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, ‘यहां के युवा रोजी-रोटी की कमी पर अफसोस जताते हैं। कुछ ही सालों में हमने दिल्ली में 12 लाख युवाओं को रोजगार दिया है। हम यहां भी रोजगार उपलब्ध कराएंगे, और जब तक यह नहीं हो जाता, हम यहां के बेरोजगारों को 3,000 रुपये प्रति माह देंगे।’

चंदे को लेकर उठाया सवाल

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपने ‘दोस्तों’ के 10 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ कर दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘इसकी जांच होनी चाहिए कि बीजेपी ने यह कदम क्यों उठाया और उन्होंने बीजेपी को कितना पैसा चंदे में दिया।’ आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल इस साल दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.