हिमाचल: नतीजे आने से पहले कांग्रेस में सीएम पद की दावेदारी का दौर, दिल्ली पहुंचे नेता
हिमाचल प्रदेश में हुए चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे और जाहिर होगा कि किस पार्टी को बहुमत मिला और उसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम तय हो सकेगा, लेकिन कांग्रेस नेता अभी से सीएम पद के लिए दावेदारी करने में जुटे हुए हैं.
दरअसल कांग्रेस के अंदरूनी सर्वे में कहा गया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है और 42 से ज्यादा सीटें जीतने का अनुमान है. इस रिपोर्ट के बाद तमाम बड़े नेताओं ने सीएम पद के लिए अपना नाम प्रोजेक्ट करना शुरू कर दिया है. कुछ नेताओं ने दिल्ली दरबार की गणेश परिक्रमा शुरू कर दी है तो कुछ दिल्ली के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं और दावा पेश कर रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार का सपना देख रहे नेताओं में से कैम्पेन कमेटी के मुखिया सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली में सभी बड़े नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं, तो सबसे बड़ी दावेदार और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह और उनके बेटे विक्रमादित्य का भी दिल्ली को दावेदारी का संदेश भेज रहे हैं. हालांकि यह तो कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति हुई, पहली बात तो पार्टी को बहुमत मिले, उसके बाद विधायक/आलाकमान तय करेंगे कि किसकी लॉटरी लगेगी या फिर कोई अन्य ही बाजी मार जायेगा. इसके लिए 8 दिसंबर का इंतजार करना होगा.