शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान और नोरा फतेही कर रहे हैं डेट? नए साल की पार्टी में म‍िला सबूत

0 84

बॉलीवुड में अक्‍सर असली अफेयर की खबरें दबाने की कोश‍िशें चलती रहती हैं, हालांकि कहते हैं न कि ‘इश्‍क और मुश्‍क छ‍िपाए नहीं छ‍िपते…’ पि‍छले कुछ द‍िनों से एक्‍ट्रेस तमन्ना भाट‍िया और व‍िजय वर्मा के बीच न्‍यू ईयर पार्टी में हुई KISS सोशल मीड‍िया पर चर्चा का व‍िषय बनी हुई है.

अब न्‍यू ईयर की ही पार्टी में एक और जोड़ी के साथ होने की खबरों ने तूफान मचा द‍िया है. ये खबर है, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस-डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) के बीच डेट‍िंग की. दरअसल ये दोनों ही इस बार न्‍यू ईयर पर दुबई में थे. बस फ‍िर क्‍या था, इस जोड़ी के बीच ‘लव-कनेक्‍शन’ बैठाने की कोशिशें शुरू हो गईं.

लेकिन अक्‍सर ऐसी खबरों पर जहां सोशल मीडिया पर यूजर खूब चुटक‍ियां लेते हैं, वहीं इस पोस्‍ट पर कई यूजर असली पोस्‍ट करने वाले को अपनी सोच बड़ा करने की सलाह दे रहे हैं. दरअसल एक रेड‍िट यूजर ने दो तस्‍वीर शेयर की हैं. इन तस्‍वीरों में नोरा और आर्यन अलग-अलग तस्‍वीरों में द‍िख रहे हैं, लेकिन उन्‍हें जोड़ रही है एक फैन जो दोनों के साथ नजर आ रही है. फ‍िर क्‍या, यहीं से इस यूजर ने कनेक्‍शन बैठा ल‍िया. इस यूजर ने ल‍िखा, ‘हाल ही में सुना था कि नोरा अचानक करण जौहर और उनके दोस्‍तों के काफी करीब हो रही है. अब वो दुबई में हुई न्‍यू ईयर पार्टी में आर्यन खान के साथ ड‍िनर करती हुई भी द‍िखीं.’

अब जहां कई लोग इस आइड‍िया से काफी खुश हो गए तो वहीं कई लोगों ने स‍िर्फ इन तस्‍वीरों के आधार पर ऐसा कहना बे-सर-पैर की बात कहा. अब इस बात में क‍ितनी सच्‍चाई है ये तो नहीं पता लेकिन आर्यन और नोरा फ‍िर से खबरों में आ गए हैं.

आर्यन खान की बात करें तो वह जल्‍द ही बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं. हालांकि आर्यन ऑन कैमरा आने के बजाए कैमरे के पीछे अपने नए प्रोजेक्‍ट के ल‍िए राइट‍िंग करते और उसे डायरेक्‍ट करते हुए नजर आएंगे.आर्यन की ये फिल्‍म शाहरुख और गौरी खान के रेड च‍िलीज एंटरटेनमेंट के तले ही बन रही है. खबरें हैं कि आर्यन की ये डायरेक्‍टोर‍ियल डेब्‍यू एक वेब सीरीज होगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.