Sidharth-Kiara Wedding: दूल्हे सिद्धार्थ के पापा हुए बीमार, सूर्यगढ़ में शादी की रस्में शुरू, ताजा अपडेट

0 74

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की जिंदगी में वह पल आ गया है, जिसका बेसब्री से दोनों इंतजार था. अब से बस कुछ ही देर बाद इस कपल की शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी.

ताजा अपडेट के अनुसार, घोड़ी और बैंड बाजा तैयार हो चुका है. कुछ ही देर में दूल्हे राजा सिद्धार्थ घोड़ी चढ़ेंगे और फिर धूम धाम से बारात निकलेगी. जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस (Jaisalmer Surygarh Palace) के अंदर ही बारात नाचते गाते हुए दुल्हन कियारा को लेने पहुंचेगी. सूर्यगढ़ पैलेस इस समय शादी की रंगत बढ़ती हुई दिख रही है और हर कोई इस कपल के विवाह को लेकर उत्साहित नजर आ रहा है.

उधर, खबर है कि बीती रात पार्टी के दौरान दूल्हे सिद्धार्थ के पापा की तबीयत बिगड़ गई थी. ऐसे में कुछ देर के लिए पार्टी को रोकना पड़ गया था. फिलहाल जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में इस समय काफी हलचल दिखाई दे रही है. कियारा और सिद्धार्थ की शादी का मुहूर्त 3 बजे का है. ऐसे में अब से कुछ ही देर बाद सिद्धार्थ बारात ​लेकर परिवार के साथ निकलेंगे. सिद्धार्थ और कियारा के फेरे पैलेस के बावड़ी वेन्यू पर होंगे. इसके बाद यह कपल वरमाला के लिए कोर्टयार्ड में जाएगा. वहीं, रात 8 बजे रिसेप्शन होगा.

9 फरवरी को दिल्ली में रिसेप्शन

शादी के बाद एक बड़ी पार्टी सूर्यगढ़ पैलेस में होगी. वहीं, शादी के बाद एक रिसेप्शन दिल्ली में रखा गया है. दिल्ली में रिसेप्शन के बाद सिद्धार्थ और कियारा 10 फरवरी को मुंबई पहुंचेंगे. इसके बाद 12 फरवरी को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन होगा, जिसमें सिने जगत की सभी बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.