पिच की किचकिच के बीच BCCI का बड़ा फैसला, बदली तीसरे टेस्ट मैच की जगह, अब कहां खेला जाएगा ये मुकाबला?

0 55

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने पारी और 132 रन की बड़ी जीत दर्ज की.

इस मैच से पहले पिच को लेकर ऑस्ट्रेलिया की मीडिया में काफी बवाल हुआ. अब खबर है कि सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के जगह को बदलने का फैसला लिया गया है. यह मैच धर्मशाला में खेला जाना है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेला जाना है. इसके बाद दोनों टीमों को धर्मशाला में तीसरा टेस्ट मैच खेलना था लेकिन इसको लेकर कार्यक्रम में बदलाव किए जाने की जानकारी है. बताया जा रहा है कि धर्मशाला का स्टेडियम पूरी तरह से इस मैच की मेजबानी के लिए तैयार नहीं है जिसकी वजह से इसे किसी और जगह पर शिफ्ट किया जाएगा.

InsideSport के मुताबिक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, “ये बड़े दुर्भाग्य की बात है कि मैच को धर्मशाला से शिफ्ट करना पड़ेगा. जब तक मैच शुरू होना है उस वक्त तक ये जगह तैयार नहीं हो पाएगी. HPCA ने इस जगह को मैच की मेजबानी करने के तैयार करने को सबकुछ किया है लेकिन जो यहां की आउटफील्ड है वो इंटरनेशनल मैच के स्तर तक पहुंचने में अभी थोड़ा और वक्त लेगी. मौजूदा स्थिति की बात करें तो यह फिलहाल किसी इंटरनेशनल मैच की मेजबानी करने के लिए फिट नहीं है.”

कहां शिफ्ट हो सकता है यह मुकाबला

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, “यह वाकई में काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि धर्मशाला टेस्ट मैच की मेजबानी नही कर पाएगा. एक बार जब यहां का काम पूरा हो जाएगा तो वनडे वर्ल्ड कप से पहले हम कुछ मुकाबलों की मेजबानी करने की कोशिश जरूर करेंगे. जहां तक तीसरे टेस्ट मैच की बात है तो मोहली इस मुकाबले की मेजबानी करने के लिए तैयार है और हमारे पास वाइजैक, इंदौर और पुणे के भी विकल्प मौजूद हैं. हम जल्दी ही इसकी घोषणा करेंगे.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.