पाकिस्तान से 3 आतंकवादी दुबई के रास्ते मुंबई में घुसे, शख्स का दावा, सर्च ऑपरेशन शुरू

0 86

मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को शनिवार को फोन आया कि शहर में तीन आतंकवादी घुस आए हैं. सूत्रों के मुताबिक फोन करने वाले ने दावा किया कि पाकिस्तान के तीन आतंकवादी शुक्रवार सुबह दुबई के रास्ते मुंबई पहुंचे.

अज्ञात कॉलर ने एक आतंकवादी की पहचान मुजीब सैय्यद के रूप में की और पुलिस को उसके मोबाइल नंबर और गाड़ी नंबर के बारे में जानकारी भी दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, घटना से जुड़े अधिकारियों को संदेह है कि ये जानकारी फर्जी हो सकती है. पुलिस फोन करने वाले का पता लगा रही है.

गौरतलब है कि मुंबई में इसी तरह से समुद्र के रास्ते पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने 26 नवंबर, 2008 को हमला कर दिया था और यह हमला 29 नवंबर को रुका. इस दौरान 166 लोगों की जान गई और 300 लोग घायल हुए. भारतीय सुरक्षा बलों ने नौ आतंकवादियों को मार गिराया था. अजमल कसाब इकलौता आतंकवादी था जिसे जिंदा पकड़ा गया और उसे 21 नवंबर 2012 को फांसी दे दी गई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.