पाकिस्तान में भीषण रेल हादसा, कराची से रावलपिंडी जा रही ट्रेन पटरी से उतरी, 15 लोगों की मौत, 50 घायल

0 92

पाकिस्तान में कराची से रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए.

स्थानीय समाचार चैनल जियो न्यूज के अनुसार, कराची से करीब 275 किलोमीटर दूर स्थित एक स्टेशन के पास हुए इस भीषण रेल हादसे में और भी लोगों के घायल होने की आशंका है. घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.

प्रशासन बचाव अभियान चला रहा है और आसपास के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है. ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. जियो न्यूज ने शक्कूर रेल मंडल के अधीक्षक महमूदुर्रहमान के हवाले से बताया, ‘दुर्घटना के कारण, अप ट्रैक पर यातायात निलंबित कर दिया गया है.’

पाकिस्तानी समाचार चैनल डॉन के मुताबिक, पाकिस्तान रेलवे के सुक्कुर मंडल वाणिज्यिक अधिकारी (डीसीओ) मोहसिन सियाल ने कहा, ‘मैं दुर्घटनास्थल पर जा रहा हूं.’ उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग बता रहे हैं कि पांच डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, कुछ कह रहे हैं कि आठ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं और कुछ कह रहे हैं कि 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं.’

इस हादसे के चश्मदीदों और पुलिस ने बताया कि हजारा एक्सप्रेस सिंध प्रांत में शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सरहरी रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई. वहीं स्थानीय टीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बड़ी संख्या में यात्री पटरी से उतरी बोगियों के पास दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से कुछ करवट लेकर लेटे हुए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.