Kartik Maas 2023: अगले 30 दिनों तक करें ये 4 उपाय, बरसेगी श्रीहरि की कृपा, पूरी होगी हर मनोकामना

0 76

सनातन धर्म में हर माह का अपना अलग ही महत्व होता है. कार्तिक का महीना शुरू हो गयाहै. सनातन धर्म में कार्तिक का महीना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. धार्मिक ग्रंथो के अनुसार यह महीना भगवान विष्णु को समर्पित होता है. कार्तिक के महीने में स्नान दान और उपवास करने का भी विधान है.

धार्मिक मान्यता के अनुसार इस महीने पवित्र नदियों में स्नान और गरीब असहाय लोगों को दान और उपवास करने से सभी प्रकार के कष्ट से मुक्ति मिलती है. इसी महीने में भगवान शिव और विष्णु तथा कार्तिकेय और तुलसी की पूजा का भी विधान है. इतना ही नहीं अच्छे फल की प्राप्ति करने के लिए इस महीने माता लक्ष्मी की भी विशेष पूजा आराधना की जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार साल 2023 का कार्तिक माह 29 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है. जिसका समापन 27 नवंबर को होगा. कार्तिक के महीने में तप और व्रत भी किया जाता है. इस महीने में किया गया सभी प्रकार की पूजा-आराधना फलदाई माना जाता है.

कार्तिक माह में स्नान का है विशेष महत्व

स्कंद पुराण के अनुसार कार्तिक का महीना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इसी महीने में कार्तिक पूर्णिमा के दिन महादेव ने त्रिपुरासुर राक्षसों का वध किया था और इसी महीने में भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार लिया था. कार्तिक के महीने में भगवान विष्णु मत्स्य अवतार लेकर जल में रहते थे. ऐसी स्थिति में कार्तिक के महीने में पवित्र नदियों में सूर्योदय से पूर्व स्नान दान करने से वैकुंठ लोक की प्राप्ति होती है.

श्री हरि को बेहद प्रिय है कार्तिक माह

अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि की राम बताते हैं कि कार्तिक का महीना आरंभ हो रहा है. अबकी बार का कार्तिक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि चंद्र ग्रहण के 1 दिन बाद ही शुरू हो रहा है. कार्तिक का महीना श्री हरि विष्णु के लिए समर्पित है. इस महीने में तुलसी की पूजा के साथ-साथ भगवान विष्णु की भी पूजा करने का विधान है. इस महीने पूरे देश और दुनिया के लोग धार्मिक स्थलों पर जाकर पवित्र नदियों में स्नान कल्पवास करते हैं. साथ ही जगतपति भगवान विष्णु की प्रसन्न करने और माता लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए अनेक प्रकार के उपाय भी करते हैं. कार्तिक माह में दीपावली का पर्व भी मनाया जाएगा. इसके अलावा एकादशी का पर्व भी इसी माह में है. धार्मिक दृष्टि से माह बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

कार्तिक महीने में करें ये उपाय

⦁ कार्तिक माह में तुलसी के पौधे की पूजा करने का विधान है. इसके लिए सुबह-शाम तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं. साथ ही तुलसी चालीसा का पाठ भी करें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होंगे.

⦁ कार्तिक माह में रोजाना शाम को अपने घर के मंदिर में 7 कपूर जलाएं. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा और घर में सुख-शांति रहेगी. घर के लोगों के बीच झगड़े-कलह खत्‍म होंगे.

⦁ कार्तिक मास में अष्ट लक्ष्मी की पूजा करने का बड़ा महत्‍व है. अपार धन लाभ, संतान प्राप्ति और यश के लिए कार्तिक मास के हर शुक्रवार को अष्‍टलक्ष्‍मी की पूजा करें. अष्‍टलक्ष्‍मी की पूजा करने से देवी प्रसन्न होकर आपको एक साथ सभी कुछ प्रदान कर देती हैं.

⦁ कार्तिक मास में गंगा स्‍नान का बड़ा महत्‍व है. यदि ऐसा संभव ना हो तो किसी अन्‍य पवित्र नदी में स्‍नान करें या घर में नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्‍नान करें. इससे भगवान विष्‍णु के कृपा से आपके सारे कष्‍ट दूर होंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.