Christmas 2023: क्रिसमस की रात अगर कर लें ये 5 काम, ऐशो आराम से बीतेगा जीवन, परिवार पर होगी खुशियों की बरसात

0 83

दिसबर में आने वाला क्रिसमस का त्योहार एक दिन बाद है. क्रिसमस 25 दिसंबर को प्रभु यीशु के जन्मदिवस के दिन मनाया जाता है. क्रिसमस भले ही भारतीय मूल का त्योहार न हो, लेकिन इसे दुनिया के लगभग सभी देशों में मनाया जा जाता है.

ईसाई धर्म के लिए, हिंदुओं की दिवाली की तरह बड़ा त्योहार होता है. इस रात दुनिया की हर एक चर्च बड़े खूबसूरत तरीके से सजाई जाती है. मान्यता है कि, क्रिसमस के दिन चर्च में जाने वाले हर सख्स को प्रभु यीशु का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही इस रात सांता बच्चों के लिए उपहार लेकर आते हैं​. लेकिन इस रात कुछ ऐसे भी काम हैं, जिन्हें करने से प्रभु यीशु से जीवन भर खुश रहने का आशीर्वाद मिलता है. आइए उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र से जानते हैं इन कामों के बारे में-

दिसबर में आने वाला क्रिसमस का त्योहार एक दिन बाद है. क्रिसमस 25 दिसंबर को प्रभु यीशु के जन्मदिवस के दिन मनाया जाता है. इस दिन कुछ उपाय करने से प्रभु यीशु खुश होकर खुश रहने का आशीर्वाद देते हैं.

जरूरतमंदों को गुप्त दान करें: क्रिसमस यानी प्रभु यीशु का जन्मदिवस खुशियां बांटने का त्योहार है. इसलिए, क्रिसमस की रात गुप्त दान करने से जीवन के सारे दुख दूर होते हैं और जिंदगी खुशियों से भर जाती हैं. इसके अलावा, क्रिसमस की रात जरूरतमंदों और बच्चों को उपहार जरूर दें. इस काम को करने से ईश्वर की भक्ति के समान फल प्राप्त होता है.

गुब्बारों पर इच्छा लिखकर उडाएं: क्रिसमस की रात जरूरतमंदों को उपहार देने से जीवन में शुभ फल की प्राप्ति होती है. साथ ही ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त होता है. मान्यता है कि क्रिसमस की रात गैस वाले गुब्बारों पर लाल रंग से अपनी इच्छा लिखकर इन गुब्बारों को हवा में उड़ाना चाहिए. ऐसा करने से वह इच्छा शीघ्र ही पूर्ण हो जाती है.

घर में लाल कैंडल जलाएं: क्रिसमस की अपने रात घर या प्रतिष्ठान में गुलाबी या लाल कैंडल जरूर जलाना चाहिए. हालांकि, आर्थिक समृद्धि के लिए हरे रंग की मोमबत्ती जलाएं. इसके अलावा, घर में सुख शांति बनाए रखने के लिए सफेद रंग की मोमबत्ती जलाएं. ऐसा करने से जीवन कल्याणकारी होता है.

भूखे को भोजन कराएं: क्रिसमस की रात भूखे व्यक्ति को भोजन कराने से प्रभु यीशु प्रसन्न होते हैं. इसलिए क्रिसमस पर यदि कोई भूखा दिख जाए तो उसे भरपेट भोजन जरूर कराएं. इस काम को करने से घर में बरकत होती है. साथ ही परिवार में खुशियां बढ़ती हैं.

मदर मैरी की मूर्ति दें: क्रिसमस के दिन मदर मैरी की मूर्ति, जिसमें उन्होंने जीजस को गोद में उठा रखा हो, इस मूर्ति को ऐसी महिला को तोहफे में दें, जिन्हें संतान की प्राप्ति नहीं हो रही हो. ऐसा करने से उसका दामन खुशियों से भर सकता है. साथ ही अन्य कष्टों से भी निजात मिल सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.