प्रेगनेंसी के दौरान सेक्‍स करते वक्‍त न करें ये गलतियां

0 272

गर्भावस्था के दौरान सेक्स कप्‍लस के लिए गंभीर चिंता का विषय है. बच्चे की सुरक्षा और मां के स्‍वास्‍थ्‍य की चिंताएं लगातार कप्‍लस को परेशान करती रहती हैं. ऐसे में वह गर्भावस्था के 9 महीनों में आनंददायक संभोग से दूर भागते नजर आने लगते हैं.

लेकिन इसमें कप्‍लस को दोषी ठहराना सही नहीं होगा, क्योंकि गर्भावस्‍था के दौरान अकसर गर्भपात का डर उन्‍हें डराता रहता है, लेकिन डॉ अनुप धीर कहते हैं कि गर्भावस्था के दौरान यौन संबंध बनाना पूरी तरह से सुरक्षित है, बशर्ते ये आपकी डॉक्‍टर की निगरानी में किया गया हो.

वह कहते हैं, गर्भावस्था के दौरान यौन संबंध न बनाना कपल्‍स में सबसे आम समस्‍या है. गर्भावस्‍था की पहली और तीसरी तिमाही में यौन संबंध बनाना पूरी तरह से सुरक्षित होता है. आप चाहे तो सावधानी के साथ दूसरी तिमाही में भी इसे जारी रख सकते हैं. पर यह सब स्त्री रोग विशेषज्ञ की देखरेख में किया जाना चाहिए.

डॉ. अनुप के अुनसार, अगर किसी तरह की कोई स्त्री रोग संबंधी समस्या नहीं है, तो गर्भपात की संभावनाएं काफी कम होती हैं.

हालांकि, गर्भावस्था के दौरान यौन संबंध बनाएं रखने के लिए विभिन्न स्थितियों को ध्‍यान में रखने की जरूरत होती है. कप्‍लस को केवल उसी पॉजिशन में सेक्‍स करना चाहिए जिसमें महिला को पेट पर कोई दबाव न पड़े. गर्भावस्था के दौरान मिशनरी स्थिति असहज हो सकती है.

डॉ. अनुप के अनुसार, बच्चे के जन्म के बाद कपल्‍स का यौन जीवन चिंता का एक और विषय है. डिलीवरी के बाद कामेच्छा कम सकती है. आपकी योनि कमजोर हो जाती है. इसलिए डिलीवरी के बाद कम से कम 6 सप्ताह तक सेक्स से दूर रहना चाहिए. यह इंफेक्‍शन से बचने और बच्‍चे के जन्म के बाद अन्य मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक मुद्दों से निपटने के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.