अब ज्यादा दिन तक नहीं बच सकता प्रज्वल रेवन्ना, विदेश मंत्रालय ने शुरू किया पासपोर्ट रद्द करने का लीगल एक्शन

0 41

कई महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे कर्नाटक के हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना को विदेश मंत्रालय ने कारण बताओ नोटिस भेजा है. हासन में वोटिंग होने के तत्काल बाद प्रज्वल रेवन्ना के डिप्लोमेटिक पासपोर्ट पर जर्मनी चले जाने की खबर है.

विदेश मंत्रालय ने प्रज्वल रेवन्ना को डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रद्द करने के मामले में नोटिस भेजा है. विदेश मंत्रालय के कारण बताओ नोटिस पर रेवन्ना को जल्द जवाब देने को कहा गया है. विदेश मंत्रालय प्रज्वल रेवन्ना के डिप्लोमेटिक पासपोर्ट को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है. रेवन्ना को कारण बताओ नोटिस इसी प्रक्रिया का हिस्सा है.

इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने पीएम नरेन्द्र मोदी को एक और पत्र लिखकर हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना का डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रद्द करने के लिए ‘तेज और जरूरी’ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. प्रज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोप हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ‘बेहद निराशाजनक’ है कि इतने गंभीर मामले में पहले भी उनकी ओर से लिखे गए पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इससे पहले एक मई को प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर प्रज्वल रेवन्ना के डिप्लोमेटिक पासपोर्ट को रद्द करने के लिए विदेश और गृह मंत्रालय से त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया था. राज्य सरकार ने सांसद के खिलाफ यौन शोषण के अनेक आरोपों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया था. उसने भी अदालत की ओर से प्रज्वल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के आधार पर उसका राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने के संबंध में विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा था.

सिद्धरमैया ने 22 मई को प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा कि ‘मैं आपका ध्यान एक बार फिर उन गंभीर घटनाओं की ओर आकर्षित करने के लिए लिख रहा हूं जिसका आरोप प्रज्वल रेवन्ना पर है. इन घटनाओं ने न केवल कर्नाटक के लोगों की अंतरात्मा को झकझोर दिया है बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी इससे चिंताएं पैदा हुई हैं.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.