मलाइका अरोड़ा ने बताई अपनी पसंद, अच्छी किस देने वालों की है दीवानी

0 394

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर  का रिलेशन किसी से छिपा नहीं है. दोनों ने सबके सामने अपने रिश्ते को स्वीकार किया है. दोनों आज कल अपने प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हैं.

मलाइका अरोड़ा शो ‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल’ (India’s Next Top Model) में नजर आ रही हैं. इस शो में उनके साथ मिलिंद सोमन और अनुषा नजर आ रहे हैं. इस शो के एक एपिसोड के दौरान मलाइका ने कुछ ऐसा कहा कि लोग इस पर खूब चर्चाएं कर रहे हैं.

मलाइका अरोड़ा ने बताई अपनी पसंद

दरअसल, मलाइका अरोड़ा ने अपनी पसंद बताई है. उन्होंने बाताया कि उन्हें कैसे लड़के पसंद हैं. मलाइका ने कहा, ‘मुझे वो लड़के काफी पसंद है जो थोड़े रफ हो. चिकना फेस नहीं पसंद. मुझे वो बहुत पसंद हैं, जो अच्चे से किस कर सकते हैं.’ साथ ही मलाइका ने बताया कि वैसे लड़के पसंद है जो गॉसिप नहीं करते हैं. वैसे मलाइका की इन बातों पर अर्जुन कपूर खरे उतरे हैं.

शरमाते हुए मलाइका ने दिया जवाब

इस दौरान मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) से पूछा गया कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को लास्ट मसेज क्या किया था? इस सवाल का जवाब देने में मलाइका शरमा गईं. उन्होंने मैसज पढ़कर बताया कि उन्होंने ‘आई लव यू टू’ मैसेज किया था. इसके बाद मलाइका से एक और सवाल पूछा गया कि वो कौन शख्स है जो उन्हें अंदर से बाहर तक जानका है. इस पर उन्होंने कहा, ‘वो शख्स अर्जुन कपूर हैं. वो मुझे जानते हैं, मुझे समझते हैं. साथ ही परेशान भी करते हैं.’

मलाइका हैं फैशन क्वीन

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने फैशन और निजी जिंदगी को लेकर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. लंबे वक्त से मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ रिलेशनशिप में हैं. जहां तक उनके फैशन की बात है तो मलाइका एक फिटनेस फ्रीक हैं और रूटीन से जिम व योगा क्लास अटेंड करती हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.