योगी सरकार का बड़ा तोहफा, इस योजना के तहत मिलेगा फ्री सिलेंडर, जानें डिटेल

0 9

उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार को बड़े तोहफे का ऐलान कर दिया है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा है कि इस दिवाली पर पीएम उज्‍जवला योजना के सभी लाभार्थियों को फ्री में एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे.

उन्‍होंने आदेश दिया है कि समय के भीतर सभी व्‍यवस्‍थाएं पूरी कर ली जाएं और दिवाली से पहले सभी लाभार्थियों तक फ्री गैस सिलेंडर पहुंच जाना चाहिए. दरअसल ये घोषणा चुनावी वादे के तहत की गई है. वहीं, मुख्‍यमंत्री योगी ने सभी अफसरों को अलर्ट रहने और जनता के बीच रहने को कहा है. उन्‍होंने कहा है कि नवरात्रि, दशहरा, दिवाली और छठ जैसे त्‍योहारों के बीच सभी सजग रहें और कोई अप्रिय घटना ना घटे. बेहतर कानून व्‍यवस्था बनी रहनी चाहिए.

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा है कि नवरात्रि में महिलाओं की सुरक्षा का खास ध्‍यान रखा जाए. बीते सालों में संवदेनशील इलाकों में हुई घटनाओं को लेकर अभी से अतिरिक्‍त सजगता और सुरक्षा हो. सभी दुर्गा समितियों और झांकी-जुलूस आदि से थाना, सर्किल और जिला पुलिस का सीधा संपर्क रहे. कानून व्‍यवस्‍था में गड़बड़ी करने वालों से सख्‍ती से निपटा जाए. वहीं शराब दुकानों को समय सीमा में बंद करा दिया जाए. वहीं, अवैध बूचड़खानों और खुले में मांस की बिक्री नहीं होनी चाहिए.

नवरात्रि में मिशन शक्ति के तहत कई योजनाओं को शुरू करेंगे सीएम योगी

सीएम योगी नवरात्रि में मिशन शक्ति के पांचवें चरण की शुरुआत करने जा रहे हैं. उन्‍होंने साफ कर दिया है कि यूपी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई योजनाओं की शुरुआत होगी और टारगेट बनाकर काम पूरा किया जाएगा. पुलिस के साथ ही अन्‍य विभागों को इस मिशन में जिम्‍मेदारी दी जा रही है. जिलों में मिशन शक्ति के नोडल अफसर के रूप में वहां पदस्‍थ पुलिस अफसर होंगे. उत्‍तर प्रदेश के सभी गांवों से लेकर शहर तक की महिलाओं को सशक्तिकरण योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. सभी महिलाओं को स्‍वरोजगार से जोड़ने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.