बेहद शुभ हैं ये 4 चीजें, नवरात्रि की अष्टमी-नवमी को घर ले आएं, नहीं होगी धन की कमी

0 23

शारदीय नवरात्रि की सबसे अहम तिथि महा अष्टमी आने वाली है. नवरात्रि की अष्टमी तिथि का बड़ा महत्व है. नवरात्रि की अष्टमी पर जहां ज्यादातर सनातनी व्रत करते हैं तो वहीं नवमी तिथि के दिन कन्या पूजन किया जाता है.

वहीं, नवरात्रि की अष्टमी-नवमी तिथि को कुछ उपाय करने से आप और शुभ बना सकते हैं. इन दो दिनों में अगर आप कुछ पवित्र वस्तुएं घर में लाते हैं तो इससे मां का आशीर्वाद मिलता है और धन-धान्य में वृद्धि होती है.

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि धीरे-धीरे नवरात्रि अब समापन की ओर है. 12 अक्टूबर को विजयादशमी है, इसी दिन नवरात्रि का समापन भी हेागा. मान्यता है कि नवरात्रि की सप्तमी तिथि को माता दुर्गा को आमंत्रित किया जाता है. अष्टमी और नवमी को मां दुर्गा धरती पर आती हैं. इसलिए नवरात्रि की अष्टमी-नवमी तिथियां बेहद खास हैं. अगर अष्टमी-नवमी को कुछ खास वस्तुएं खरीद कर घर लाते हैं तो माता दुर्गा प्रसन्न होती हैं.

नवरात्रि की अष्टमी-नवमी को ये खरीदें

पीतल का कलश: ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि अगर नवरात्रि की अष्टमी तिथि के दिन पीतल का कलश घर ले आते हैं तो माता दुर्गा की कृपा साल भर बनी रहेगी. धार्मिक कार्य में पीतल का कलश ही उपयोग करना चाहिए. यह अत्यंत शुभ माना जाता है. साथ ही पीतल का कलश घर में रखने से गृह दोष से भी मुक्ति मिलेगी.

मोर पंख: नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि के दिन मोर पंख अवश्य घर लाना चाहिए. मोर पंख को घर में लाकर रखने से घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

श्रृंगार की वस्तुएं: ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि महिलाएं नवरात्रि की अष्टमी तिथि के दिन श्रृंगार की वस्तु खरीद कर घर अवश्य लाएं. यह अत्यंत शुभ माना जाता है. घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होगी. अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद प्राप्त होगा.

चांदी का सिक्का: ज्योतिषाचार्य के अनुसार, नवरात्रि की अष्टमी या नवमी तिथि के दिन चांदी का सिक्का खरीद कर घर लाना चाहिए. सिक्के में माता दुर्गा या माता लक्ष्मी का चित्र अंकित हो तो घर में आर्थिक उन्नति होगी. घर में पैसे की कमी नहीं होगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.