पहले सिसोदिया फिर केजरीवाल अब जेल से बाहर आएंगे सत्येंद्र जैन

0 11

दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को जमानत मिल गई है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन को जमानत मिली है. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है.

कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दिया है. पिछली सुनवाई में राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज राकेश स्याल ने दोनों पक्षों की जिरह के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. ईडी ने सत्येंद्र जैन की ओर से दायर जमानत याचिका का विरोध करते हुए याचिका को खारिज करने की मांग की है. जैन की ओर से पेश वरिष्ठ वकील हरिहरन ने कहा है कि उनके खिलाफ ईडी की जांच अधूरी है.

राउज एवेन्यू की ट्रायल कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को जमानत दी है. ट्रायल कोर्ट ने मनीष सिसोदिया के केस के जजमेंट को फॉलो किया है. सत्येंद्र जैन को 50 हजार के बॉन्ड पर जमानत दे दी गई है. उनके वकील ने कहा कि वो आज जेल से बाहर आ सकते हैं. जैन को जमानत मिलने पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि सत्यमेव जयते. देश का संविधान ज़िंदाबाद. झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाकर सत्येंद्र जैन को इतने लंबे समय जेल में रखा. चार बार उनके घर पर रेड की. कुछ मिला नहीं फिर भी PMLA का झूठा केस बनाकर जेल में डालकर रखा. देश की न्यायपालिका को सच और न्याय का साथ देने के लिए धन्यवाद. आज रात 8-9 बजे के बीच सत्येंद्र जैन जेल से बाहर आएंगे. सत्येंद्र जैन को AAP के बड़े नेता जेल से लेने जाएंगे. जिसमे सौरभ भारद्वाज, संजय सिंह, मनीष सिसोदिया शामिल हैं.

मनीष सिसोदिया ने जताई खुशी

मनीष सिसोदिया ने कहा कि सत्येंद्र जैन मोहल्ला क्लिनिक क्रांति के जनक हैं. कैसे अस्पताल को शानदार बनाया जाता है उसके जनक है सत्येंद्र जैन. बीजेपी ने साजिश करके सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करवाया क्योंकि बीजेपी को डर था अस्पतालों के ठीक होने से. दिल्ली के लोगों का काम रोकने के लिए बीजेपी ने आप के नेताओं के खिलाफ साजिश रची. अब दिल्ली के सब काम तेजी से होंगे. सत्येंद्र जैन को लेने हम जायेंगे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा-भगवान हमारे साथ

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि सत्येंद्र जैन को भी दो साल से ज़्यादा जेल में रहने के बाद बेल मिल गई. इनका कसूर क्या था? इनके यहां कई कई बार रेड हुई. एक पैसा भी नहीं मिला. इनका कसूर सिर्फ़ इतना था कि इन्होंने मोहल्ला क्लिनिक बनाये और दिल्ली के सभी लोगों का पूरा इलाज मुफ्त कर दिया. मोहल्ला क्लिनिक बंद करने के लिए और ग़रीबों का फ्री इलाज रोकने के लिए मोदी जी ने इन्हें जेल में डाल दिया. लेकिन भगवान हमारे साथ है. आज ये भी रिहा हो गए.

गोपाल राय बोले- दिल्ली के लोगों के लिए खुशखबरी

दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिलने पर गोपाल राय ने कहा कि ये दिल्ली के लोगों के लिए काफी खुशखबरी है. कोर्ट का तहेदिल से धन्यवाद करना चाहता हूं. आज आप के सभी नेता बाहर आ चुके हैं. उनके बाहर आने से हमारी ताकत और हौसला बढ़ेगा. आम आदमी पार्टी के प्रति सारे षडयंत्र फेल हुए. भाजपा ने जेल में डाल दिया लेकिन सुबूत पेश नहीं कर पाए. अब जनता अपने वोट से फैसला सुनाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.