AAP की आई फाइनल कैंडिडेट लिस्ट, नई दिल्ली से केजरीवाल तो कालकाजी से आतिशी, देखिए 70 सीटों पर कहां-कौन?
दिल्ली में विधानसभा चुनाव को अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. जल्द ही चुनाव आयोग केंद्र शासित प्रदेश में तारीखों का ऐलान कर सकता है.
इसी बीच आम आदमी पार्टी ने आज अपनी चौथी और फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल खुद चुनाव लड़ेंगे. इसी तर्ज पर कालकाजी से मौजूदा सीएम आतिशी मैदान में हैं. आज कुल 38 विधानसभा सीटों के लिए कैंडिडेट के नाम का ऐलान AAP ने कर दिया है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने अपने सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है.
आम आदमी पार्टी ने शकूर बस्ती से एक बार फिर अपने बड़े नेता सत्येंद्र जैन को मैदान में उतारा है. मालवीय नगर से सोमनाथ भारती, ग्रेटर कैलाश से सौरव भारद्वाज, बाबरपुर से गोपाल राय मैदान में हैं. आम आदमी पार्टी की फाइनल लिस्ट में कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट से रमेश पहलवान को मौका दिया गया है. कस्तूरबा नगर से मौजूदा वक्त में मदनलाल विधायक है. उनका टिकट काट दिया गया है. उत्तम नगर से नरेश बाल्यान की पत्नी पूजा नरेश बाल्यान को टिकट दिया गया है. नरेश बाल्यान फिलहाल जेल में हैं.
किस सीट से कौन लड़ेगा चुनाव?
आप की लिस्ट में बवाना से जय भगवान को टिकट दिया गया है. इसी तर्ज पर बादली से अजय यादव, त्रिनगर से प्रीती तोमर, सुलतानपुर माजरा से मुकेश कुमार अहलावत, नांगलोई जाट से रघुविंदर शौकीन, वजीरपुर से राजेश गुप्ता, शालिमार बाग से बंदना कुमारी, मॉडल टाउन से अखिलेश पति त्रिपाठी, बल्लीमारान से इमरान शौकीन, सदर बाजार से सोम दत्त, करोल बाग से विशेष रवि, मोती नगर से शिवचरन गोयल और सुरेंद्र कुमार को गोकुलपुरी से मौका दिया गया है.
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है. बीजेपी गायब है. उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विजन है. उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है – “केजरीवाल हटाओ”. उनसे पूछो 5 साल क्या किया, तो वो जवाब देते हैं – “केजरीवाल को खूब गाली दी”. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के पास दिल्ली वालों के विकास के लिए विजन है, प्लान है और उसे लागू करने के लिए पढ़े लिखे लोगों की एक अच्छी टीम है. पिछले दस सालों में किए कामों की लंबी लिस्ट है. दिल्ली वाले काम करने वालों को वोट देंगे, ना कि गाली देने वालों को.
पहले किन नामों का हुआ ऐलान?
इससे पहले AAP ने अपनी तीसरी लिस्ट के दौरान नजफगढ़ से तरुण यादव को टिकट दिया है. समाजसेवी तरुण अपनी पार्षद पत्नी के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. सांसद संजय सिंह ने उन्हें आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. पार्टी के सीनियर लीडर मनीष सिसोदिया को इस बार जंगपुरा से टिकट दिया गया है. वो लंबे वक्त से पटपड़गंज सीट से विधायक हैं. वहीं, राखी बिड़ला मादीपुर से चुनाव लड़ रही हैं. वो इस वक्त मंगोलपुरी से विधायक हैं. मशहूर टीचर अवध ओझा को पटपड़गंज सीट से मैदान में उतारा गया है. इसी तरह शाहदरा से जितेंद्र सिंह शंटी को चुनावी मैदान में मौका दिया गया है.