₹2100 चौका या मौका…दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ पर कैसा बवाल, मामला पहुंचा थाने, जानें क्या होगा आगे?
देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. इसे देखते हुए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के साथ ही विपक्षी बीजेपी और कांग्रेस ने भी अपने तरकश से तीर निकालने शुरू कर दिए हैं.
आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने पर महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने देने का वादा किया है. AAP ने इसे मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का नाम दिया है. आम आदमी पार्टी की ओर से सोमवार 23 दिसंबर से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया गया है. इन सबके बीच, लोकसभा चुनाव के दिनों की साथी कांग्रेस ने आप के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने इस योजना के खिलाफ थाने पहुंच गई है और गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है. कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर कई आरोप भी लगाए हैं.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस ने संसद मार्ग थाने में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के अनुसार, आम आदमी पार्टी पर दिल्ली के वोटरों को लुभाने के लिए गलत और भ्रामक स्कीम का सहारा लेने का आरोप लगाया गया है. बताया गया है कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के पार्षद और विधायक आमलोगों की पर्सनल जानकारी इस स्कीम के नाम पर इकट्ठा कर रहे हैं. इतना ही नहीं OTP वेरिफिकेशन भी करा रही है. दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस की शिकायत में कहा गया है कि पब्लिक नोटिस में यह बात साफ़ हुई है कि दिल्ली सरकार की इस तरह की कोई स्कीम डिपार्टमेंट के पास नहीं है. शिकायत में आगे कहा गया है कि इस तरह की स्कीम के प्रचार के लिए पब्लिक फंड का इस्तेमाल किया जा रहा है. दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस ने थाने में शिकायत देकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने की मांग की है.
शिकायत में गंभीर धाराओं का उल्लेख
दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से दी गई शिकायत में गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है. भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316 के तहत एफआईआर दर्ज करने की डिमांड की गई है. यह सेक्शन आपराधिक विश्वासघात से जुड़ा है. इस धारा के तहत किसी व्यक्ति को पांच साल तक की जेल हो सकती है या जुर्माना हो सकता है या दोनों हो सकते हैं. इसके अलावा भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 317 का भी उल्लेख है. यह धारा चोरी की संपत्ति से जुड़े अपराधों से जुड़ी है. इस धारा के तहत चोरी की संपत्ति को बेईमानी से हासिल करने या रखने पर सज़ा का प्रावधान है. इसमें दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास या 10 साल तक की जेल हो सकती है.
22 लाख महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कराने का दावा
दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन का काम भी शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी का दावा है कि दिल्ली में 25 दिसंबर 2024 को महिला सम्मान योजना के तहत सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन किया गया. पार्टी ने दावा किया है केवल बुधवार को ही करीब 10 लाख महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. अब तक करीब 22 लाख महिलाएं इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करा चुकी हैं.