अफगानिस्तान: शिया मस्जिद पर फिर किया गया हमला, अब तक 16 लोगों की मौत और 40 से अधिक घायल
अफगानिस्तान में कंधार के एक शिया मस्जिद में हुए हमले में कम से कम 16 लोगों की मौत हो चुकी है। स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी है कि हमले में कम से कम 16 लोगों की मौत हो चुकी है और 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
यह धमाका जुम्मे की नमाज के दौरान हुआ है। अफगानिस्तान की न्यूज एजेंसी टोलो न्यूज के मुताबिक कंधार के इमाम बरगाह मस्जिद में एक के बाद लगातार तीन धमाके हुए हैं। बता दें कि इमाम बरगाह मस्जिद कंधार के सबसे बड़े मस्जिदों में से है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका जोरदार था और इस हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़ सकती है। अब तक किसी ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
हाल ही में 8 अक्टूबर को एक शिया मस्जिद में हुए हमले में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई थी। इस धमाके को एक आत्मघाती हमलावर द्वारा अंजाम दिया गया था।