Aadhaar-Pan लिंक कराने की आखिरी तारीख बढ़ी, सरकार ने दिए केवल कुछ ही दिन, इस बार नहीं करना मिस

0 69

पैन कार्ड से आधार को लिंक करने की अंतिम तिथि को 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दिया गया है. इससे पहले भी 2 बार आधार-पैन लिंकिंग (Pan-Aadhaar Linking) की आखिरी तारीख को 2 बार बढ़ाया जा चुका है.

सबसे पहले पिछले 31 मार्च 2022 आधार से पैन को लिंक कराने की आखिरी तिथि तय की गई थी. पहली बार इसे 30 जून 2022 तक बढ़ाया गया. इसके बाद फिर डेडलाइन को बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दिया गया.

पहली बार जब अंतिम तिथि बढ़ाई गई थी तो जुर्माना 500 रुपये लगाया था. अगली बार इसे बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया. इस बार अभी तक यह सामने नहीं आया है कि अब पैन से आधार को लिंक करने के लिए कितने रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. सरकार के आदेश के अनुसार, 1 जुलाई 2017 से पहले जो भी पैन कार्ड बने हैं उन्हें इनकम टैक्‍स कानून की धारा 139AA के तहत आधार से जोड़ा जाना है. पिछले साल जुलाई में सरकार ने संसद में बताया था कि 46,70,66,691 लोगों ने पैन से आधार को लिंक करा लिया है. हालांकि, देश में कुल 61,73,16,313 लोगों को पैन कार्ड जारी हो चुका है.

क्यों लिंक कराया रहा है पैन-आधार

सरकार चाहती है कि हर पैन कार्ड को एक यूनिक नंबर के साथ जोड़ दिया जाए. ऐसा आधार के साथ जुड़ने के बाद ही संभव हो सकता है. इसके पीछे का मकसद टैक्स में धांधली को कम करना है. अक्सर लोग डुप्लीकेट पैन कार्ड के जरिए टैक्स चोरी को अंजाम देते हैं. आधार से लिंक हो जाने के बाद ऐसा कर पाना लगभग नामुमकिन हो जाएगा.

आधार से पैन लिंक कैसे करें

  • सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद ‘link Aadhar’ पर क्लिक करें.
  • यहां आपसे लॉग-इन करने के लिए कहा जाएगा.
  • पैन नंबर और यूजर आईडी के साथ इसमें अपनी डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
  • जन्मतिथि वही डालें जो आधार कार्ड पर है.
  • इसके बाद अपने अकाउंट की प्रोफाइल सेटिंग में जाएं.
  • यहां आधार कार्ड लिंक का विकल्प आएगा उस पर क्लिक करें.
  • अब आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
  • आपको नीचे आधार लिंक का विकल्प दिखाई देगा. इसे क्लिक करें.
  • इसके बाद आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हो जाएगा.
Leave A Reply

Your email address will not be published.