ममता कुलकर्णी फिर बनीं महामंडलेश्वर, बोलीं – ‘मैंने अपना जीवन किन्नर…’, बताया क्यों दिया था इस्तीफा
फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को फिर से किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया है. ममता कुलकर्णी ने अपना नया वीडियो संदेश जारी किया है.
1 मिनट 14 सेकंड के वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि मेरे गुरु स्वामी डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर कुछ लोगों ने गलत आक्षेप लगाए थे. उस भावना में आकर मैंने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दिया था. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि अपने गुरु को जो मैंने भेंट दी थी. वह महामंडलेश्वर बनने के बाद छत्र, छड़ी और चंवर के लिए दिया था. उससे बची धनराशि मैंने भंडारे के लिए दी थी.’ ममता कुलकर्णी उर्फ यमाई ममता नंद गिरी ने कहा है कि मैं अपने गुरु की कृतज्ञ हूं कि उन्होंने वापस मुझे पद पर बिठाया है. आगे चलकर मैं अपना जीवन किन्नर अखाड़ा और सनातन धर्म के लिए समर्पित करूंगी.’
किन्नर अखाड़े की पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉक्टर लक्ष्मण त्रिपाठी ने आज ही न्यूज़ 18 को एक्सक्लूसिव बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि यमाई ममता नंद गिरी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर हैं और बनी रहेंगी. उन्होंने दावा किया था कि भावना में आकर ममता कुलकर्णी ने अपना इस्तीफा दिया है लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया. अब इसके बाद ममता कुलकर्णी उर्फ यमाई ममता नंद गिरी ने भी वीडियो संदेश जारी कर अपने गुरु की बात पर मुहर लगाई है.
किन्नर अखाड़े ने 24 जनवरी को ममता कुलकर्णी का महामंडलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक किया था. 10 फरवरी को उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर महामंडलेश्वर का पद छोड़ने और किन्नर अखाड़े से भी संबंध तोड़ने का ऐलान किया था.