नहीं होगा ‘अग्निपथ स्कीम’ का रोलबैक, लेफ्टिनेंट जरनल अनिल पुरी का ऐलान

0 74

अग्निपथ स्कीम का रोलबैक नहीं होगा। यह कदम देश की रक्षा के लिए उठाया गया है। यह बात आज रक्षा मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कही।

साथ ही उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लेने वालों के लिए अग्निवीर की राह मुश्किल होगी। उन्हें यह सर्टिफिकेट देना होगा कि वह किसी तरह के प्रोटेस्ट में शामिल नहीं हुए हैं। इसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन भी होगा।

अग्निवीरों के लिए जरूरी होगा यह प्रमाण कि वे किसी प्रदर्शन में शामिल न हुए हों

अग्निवीर के लिए भर्ती होने वालों को यह प्रमाणपत्र देना होगा कि वह किसी तरह के विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं रहे हैं। इसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन भी होगा। पुलिस वेरिफिकेशन के दौरान भी यह देखा जाएगा कि प्रतिभागी किसी तरह के प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए हैं।

12वीं क्लास का सर्टिफिकेट दिया जाएगाः सेना

जवानों के इंश्योरेंस के लिए सब कंट्रीब्यूट करते हैं। केवल अग्निवीरों को ये नहीं देनी होगी। अग्निवीरों के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया है। 25 से 27 साल की उम्र में कितने लोगों की नौकरी लगती है? जब आप 10वीं क्लास पास करके हमारे पास आए तो आपको 12वीं क्लास का सर्टिफिकेट दिया जाएगाः सेना

फौज की नौकरी एक जज्बा

कुछ दिनों के बाद हमारी इनटेक बढ़ेगी। यह 90 हजार तक हो जाएगी। हम अपनी फौज की कपैसिटी बढ़ाएंगे। 17.7 से 23 साल करके बदलाव इसलिए किया गया क्योंकि कोविड की वजह दो साल युवाओं को मौका नहीं मिला। अब उन्हें मौका मिलेगा। आज जवानों को जो पेड अलाउंस मिल रहा है उससे कुछ कम नहीं है। फौज की नौकरी एक जज्बा है, इसे पे से नहीं जोड़ सकतेः सेना

युवाओं की तकनीक की जरूरतः सेना

जो युवा हैं वो ज्यादा टेक सेवी हैं। अब ज्यादातर युद्ध ड्रोन से लड़े जाते हैं। 2 साल से अग्निपथ योजना पर चर्चा चल रही थी। जब भी युद्ध हुए हैं आपकी आंखें भर जाती होंगी। 17.5 और 21 की उम्र में कोई तब्दीली नहीं की गई हैः सेना

Leave A Reply

Your email address will not be published.