क्या अंजू पाकिस्तान से वापस आएगी? पति ने कर दिया बड़ा खुलासा, बताई तलाक ना देने की वजह

0 83

पाकिस्तान आई दो बच्चों की भारतीय मां अंजू के पति अरविंद ने सोमवार को कहा कि उसने दोबारा वापस आने की बात नहीं की है. धमकी देने से जुड़े सवाल पर अरविंद ने कहा कि उसका काम है धमकी देना. उन्होंने कहा, ‘मैंने उसे कॉल नहीं किया, उसने मुझे कॉल किया था… तब मेरे ऊपर वो भड़क गई कि तुम मेरे बारे में उल्टा सीधा बोल रहे हो.’

अंजू के पति ने न्यूज़18 से विशेष बातचीत में कहा कि वे आज भी अपनी पत्नी की भलाई की बात करते हैं, लेकिन उधर से धमकियां मिल रही हैं. बच्चों के संबंध में अरविंद ने कहा, ‘मैंने अंजू से कहा है कि तुम आ जाओ बच्चों को लेने के लिए, बच्चे वहां नहीं जाएंगे क्योंकि वो ख़ुद जाना नहीं चाहते.’

क्या आप चाहते हैं कि अंजू वापस आए? इसके जवाब में अरविंद ने कहा, ‘मेरे हिसाब से वो वही रहे पाकिस्तान में. वहीं फ्लैट की चाभी ले, वहीं रहे… क्या ज़रूरत है वापस आने की… मेरे बच्चे उस देश जाने को तैयार ही नहीं हैं… मुझे एक हफ़्ते से कह रही है 2 दिन में आ रही हूं, पर महीने निकल गए.’

अरविंद ने कहा, ‘मैंने सबको अंजू की असलियत ही बताई है. मैंने कुछ ग़लत नहीं बोला अभी तक. 4 दिन के पासपोर्ट वीज़ा के लिए बोला था, उसी बात पर वो भड़की है. मैं उससे बात नहीं करना चाहता हूं, जिसने पाकिस्तान में जाकर निकाह किया और बार-बार झूठ बोल रही है.’

गौरतलब है कि अंजू ने इस्लाम धर्म अपनाने के बाद बीते 25 जुलाई को अपने दोस्त से शादी कर ली और अब उसका नया नाम फातिमा है. अंजू (34) खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला (29) के घर पर रह रही थी. दोनों 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने थे. इस जोड़े ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश की स्थानीय अदालत में शादी रचाई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.