आर्थिक तंगी से पाना चाहते हैं छुटकारा, हनुमान जी को चढ़ाएं नारियल, साथ ही इन खास मंत्रों का करें जाप
हिंदू धर्म में हनुमान जी को कलयुग का देवता कहा गया है. पुराणों के अनुसार, हनुमान जी को भगवान शिव का अवतार माना जाता है और उन्हें अमरत्व का वरदान प्राप्त है.
मान्यता है कि वे आज भी किसी ना किसी रूप में इस धरती पर मौजूद हैं और अपने भक्तों के संकटों को दूर करते हैं. वे भगवान राम के अनन्य भक्त हैं और उनके मंदिरों में पूजा के लिए खास तौर पर मंगलवार के दिन भीड़ उमड़ती है. आइए जानते हैं हनुमान जी को नारियल चढ़ाने के फायदे और विधि भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.
पूजा के दौरान उनके भक्त चना गुड़, लड्डू और मिष्ठान आदि का भोग लगाते हैं. वहीं कुछ लोग नारियल भी चढ़ाते हैं. पंडित जी कहते हैं कि, यदि आप सही विधि से हनुमान जी को नारियल चढ़ाते हैं और मंत्रों का जाप करते हैं तो आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है.
इस विधि से चढ़ाएं नारियल
हनुमान जी की पूजा के लिए मंगलवार का दिन सबसे उत्तम माना गया है और इस दिन आप हनुमान जी के मंदिर जाकर सबसे पहले सिंदूर चढ़ाएं. इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें. अब आपको एक नारियल लेना है और उसे लाल कपड़ा से लपेट कर अपनी मनोकामना कहना है. इसके बाद आप इसे हनुमान जी को अर्पित कर दें. इससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी.
आर्थिक तंगी होगी दूर
यदि आप लगातार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और कई प्रयत्नों के बावजूद कोई लाभ नहीं मिल रहा है तो आप शनिवार के दिन हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं. साथ ही एक नारियल फोड़कर उसका पानी हुनमान जी को अर्पित करे. ऐसा करने से आपकी आर्थिक तंगी की समस्या दूर हो जाएगी.
इन मंत्रों का 21 बार करें जाप
ॐ हनुमते नमः
श्री रामचंद्र कृपा करहु गुरुदेव की नैया पार:
जय बजरंगबली:
ॐ अं अंगारकाय नमः
हनुमान जी नारियल चढ़ाने का महत्व क्या है?