घर में इस जगह लगा दें ये पेंटिंग! बरसने लगेगा पैसा, नहीं आएगी समस्या! जानें वास्तु नियम

0 21

पेंटिंग्स का हमारे जीवन पर विशेष प्रभाव होता है. कुछ पेंटिंग ऐसी होती है जिन्हें देखकर हमारे अंदर बहुत ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है.

कुछ पेंटिंग को देखकर हमें बहुत अटपटा महसूस होता है. सही दिशा में सही पेंटिंग को लगाकर हमारे जीवन में आ रही समस्याएं खत्म हो सकती हैं बल्कि हमारा पूरा जीवन बदल सकता है. वास्तु के अनुसार पेंटिंग लगाने का उद्देश्य मात्र समस्याओं से छुटकारा पाना नहीं है बल्कि हमारे जीवन को बहुत बेहतर और आसान बनाना है. वास्तु के अनुसार पेंटिंग उसकी बनावट रंग और उसके अंदर छुपी संदेश से हमें बहुत मदद मिलती है. वास्तु के अनुसार पेंटिंग को सही दिशा में लगाकर हम अपने जीवन में समस्याओं से मुक्त हो सकते हैं. आइये विस्तार से समझते हैं कि किस पेंटिंग को किस दिशा में लगाने से हमें क्या लाभ होता है.

कितना भी मांगे कोई, कभी न दें अपनी ये चीजें, वरना भाग्य छोड़ देगा साथ! क्या आप भी कर रहे हैं ये गलती?

7 दौड़ते घोड़ों की तस्वीर : एक ऐसी तस्वीर जिसमें सात घोड़े आपकी ओर दौड़ते हुए आ रहे हो. ऐसी तस्वीर को घर की पूर्व दिशा या दक्षिण दिशा में लगाने से आपको लाभ होगा. इस तस्वीर को यहां लगाने से आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा समाज में आपका मान-सम्मान, रुतबा, पैसा और पावर बढ़ेगी.

मोर अथवा हाथी की पेंटिंग : इस पेंटिंग को आपके घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए. इस तस्वीर को इस दिशा में लगाने से आपकी जन्म कुंडली में परेशान कर रहा राहु के दुष्प्रभाव कम हो जाते हैं. इससे आपके ऑफिस और जीवन में आ रही तमाम तरीके की समस्याओं से आपको लाभ मिल जाता है.

मछली की पेंटिंग : मछली की पेंटिंग को घर की पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए. इस तस्वीर को इस तरह लगाएं जिससे इसका मुंह पूर्व दिशा की ओर हो. इससे शनि-सूर्य के बीच संतुलन होता है. पितृ दोष के प्रभावों में कमी आती है. पिता पुत्र के बीच सम्बन्ध मधुर होते हैं. कर्मचारीऔर मालिक कर बीच भी सामंजस्य को बढ़ाती है.

कल्पवृक्ष का पेड़ : घर अथवा बेडरूम की उत्तर दिशा में कल्पवृक्ष के पेड़ की पेंटिंग लगाने से आपकी हर प्रकार की मनोकामना पूरी होती है. जीवन से पैसों की दिक्कत हो अथवा आपकी विशेष ख्वाइश, यह पेंटिंग आपकी सभी प्रकार की समस्याओं को दूर करेगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.