हाईवे पर गाड़ी ठोकी… मुआवजा मांगा और ले उड़े 2 लाख के टमाटर, पुलिस के ऐसे पकड़ा पति-पत्‍नी का शातिर गैंग

0 88

बेंगलुरु पुलिस ने एक किसान से दो लाख रुपये से अधिक कीमत के टमाटर लूटने के मामले में एक दंपति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, किसान के पास ढाई लाख टन टमाटर थे, जिसे आरोपी हाईवे पर मामूली टक्‍कर के बाद लूट कर ले भागे थे.

इस बेहद शातिर गिरोह में एक कपल भी शामिल है. पुलिस ने 28 वर्षीय भास्‍कर और उसकी पत्‍नी सिंधुजा (26) को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. वो पड़ोसी राज्‍य तमिलनाडु के रहने वाले हैं.

पुलिस के अनुसार, तमिलनाडु के वेल्लोर का यह जोड़ा हाईवे पर लूटपाट करने वाले एक गिरोह का हिस्सा है, जिसने 8 जुलाई को चित्रदुर्ग जिले के हिरियुर के मल्लेश को रोका. उन्‍होंने पहले अपनी गाड़ी उस किसान के ट्रक के साथ टकरा दी. फिर वो 10 हजार रुपये मुआवजा मांगने लगे. जब किसान ने उन्हें रुपये देने से इनकार कर दिया तो गिरोह दो लाख रुपये से अधिक कीमत के 2.5 टन टमाटरों से भरे ट्रक को लेकर भाग गए. इससे पहले उन्‍होंने किसान के साथ खूब मारपीट भी की.

तीन आरोपी अब भी फरार

इस मामले में किसान की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 379 (चोरी) और 390 (डकैती) के तहत मामला दर्ज किया था. पुलिस ने शिकायत के आधार पर वाहनों की आवाजाही पर नजर रखी और गैंग पर ध्यान केंद्रित किया. भास्कर और उसकी पत्नी सिंधुजा को शनिवार को धर दबोचा गया. हालांकि गिरोह से जुड़े तीन अन्य लोग अभी भी फरार हैं.

व्‍यापारी दे रहे फ्री टमाटर के ऑफर

देश में इस वक्‍त टमाटर के दाम सातवें आसमान पर हैं. कुछ शहरों में टमाटर 250 रुपये प्रति किलो के दाम पर बिक रहा है. यही वजह है कि जगह-जगह टमाटर की चोरी व लूट जैसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं. सरकार रियायती दामों पर लोगों को टमाटर मुहैया कराने का प्रयास कर रही है. इन दिनों टमाटर के बढ़ते दामों को देखते हुए कई छोटे व्‍यापारी सामान खरीदने पर एक किलो टमाटर फ्री देने जैसी स्‍कीम भी चला रहे हैं. चंडीगढ़ के एक ऑटो चालक ने पांच राइड लेने पर एक किलो टमाटर फ्री देने का ऑफर लोगों को दिया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.