सारण में जहरीली शराब से मौत पर मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, अब तक 60 लोगों ने गंवाई जान

0 53

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बिहार के सारण जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत होने की मीडिया रिपोर्टों का शुक्रवार को स्वत: संज्ञान लिया है.

इस बीच, समाचार एजेंसी एएनआई ने दावा किया है कि जहरीली शराब के सेवन से अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, सारण जिले के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि बिहार में जहरीली शराब के सेवन से दो और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 28 हो गई है.

सारण के जिलाधिकारी (डीएम) राजेश मीणा ने कहा, ‘जिले में संदिग्ध जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 (बृहस्पतिवार रात तक) हो गई है.’ जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से कहा, ‘हमने पिछले 48 घंटे में समूचे जिले में छापेमारी तेज कर दी है और जहरीली शराब बेचने वाले 126 लोगों को गिरफ्तार किया है. 4,000 लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की गई है.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.