ब्रह्मोस मिसाइल के नए वर्जन की पहली बार समुद्र में हुई सफल टेस्टिंग, 400 KM की रेंज में दुश्मन के लिए है काल
भारतीय वायुसेना ने सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस ईआर (एक्सटेंडेड रेंज) का बुधवार को सफल परीक्षण किया.
बंगाल की खाड़ी में तैनात किए गए शिप टारगेट पर सुखोई-30 फाइटर जेट से ब्रह्मोस मिसाइल को फायर किया गया, जिसे मिसाइल ने सटीकता से भेद दिया. रक्षा अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
समुद्र में किसी लक्ष्य पर ये पहला परीक्षण है. इससे पहले ज़मीन के टारगेट पर सफल परीक्षण किया जा चुका है. ब्रह्मोस के एक्सटेंडेड रेंज की मारक क्षमता 400 किलोमीटर के क़रीब है. रक्षा अधिकारी ने बताया कि यह मिसाइल के एयर-लॉन्च वर्जन के एंटी-शिप संस्करण का परीक्षण था.