घर की सुख-शांति के लिए चैत्र नवरात्रि में करें ये उपाय, मां की बरसेगी कृपा!
चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) की शुरुआत 22 मार्च 2023 से होने जा रही है. हिंदू सनातन धर्म में इस पर्व को बहुत ही खास माना जाता है. नवरात्रि के दिन माता दुर्गा की विशेष साधना के दिन होते हैं.
जबकि हर दिन माता रानी के अलग अलग स्वरूप की पूजा की जाती है. माना जाता है कि यदि इन दिनों में भक्त पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ माता की आराधना करें, तो जीवन और परिवार से जुड़े दुख और तकलीफ को मां हर लेती है. मान्यता ऐसी भी है कि लोग मंदिर में जाकर मां दुर्गा को याद करते हैं. साथ ही मां दुर्गा को श्रृंगार और चुनरी भी चढ़ाते हैं, जिससे लोगों के मन की इच्छाएं मां दुर्गा जरूर पूरा करती हैं.
चित्रकूट के काली देवी मंदिर के पुजारी शिवपूजन के मुताबिक, चैत्र नवरात्रि बेहद खास है. इस नवरात्रि में मां दुर्गा का विकराल रूप रहता है और मां सबकी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. आपके घर पर दुख और तकलीफ अधिक है, तो अपने घर में नवरात्रि में पहले दिन से एक कलश मां दुर्गा के नाम से स्थापित करें. इससे सभी बाधाएं कट सकती हैं.
आपकी बाधाएं हर लेती है मां
चित्रकूट के काली देवी मंदिर के पुजारी शिवपूजन के मुताबिक, नवरात्रि के 9 दिनों में 1 दिन मां लक्ष्मी के मंदिर जाएं. मंदिर जाने के बाद वहां पर पूजा के दौरान केसर के साथ पीले चावल मां को अर्पित करें. ऐसा करने से घर में आ रही बाधा दूर हो जाती है. सबसे बड़ी बात यह है कि मां लक्ष्मी का आपको आशीर्वाद मिलता है.
नवरात्रि में करें ये उपाय
पुजारी शिवपूजन के अनुसार, चैत्र नवरात्रि के पहले दिन घर के प्रवेश द्वार पर लक्ष्मी के पैर के निशान बनाएं. ऐसा करने से घर के दुख और तकलीफ के साथ नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है. दरअसल लक्ष्मी के पैर के निशान बनाने से सुख, शांति और समृद्धि बढ़ जाती है. इसके साथ ही चैत्र नवरात्रि के दिनों में अशोक के पत्तों की माला बनाकर घर के मुख्य द्वार पर बांधने से भी बहुत लाभ होता है.