चीन में एक बार फिर मच सकता है हाहाकार, कोरोना को लेकर एक्सपर्ट का बड़ा अलर्ट

0 74

चीन में शुरू से ही कोरोना ने जो तबाही मचाई है वह अभी तक जारी है. चीन के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी के बड़ी चेतावनी चीन के साथ-साथ दुनिया की भी टेंशन बढ़ा दी है.

स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार इस सर्दी में कोविड-19 की तीन संभावित लहरों में चीन पहली लहर का सामना कर रहा है. दरअसल इस महीने की शुरूआत में चीन ने अपनी जीरो कोविड नीति के भारी विरोध के बाद छूट दी और लॉकडाउन और क्वारंटीन प्रतिबंधों को भी हटा दिया. तभी से यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है.

BBC की एक रिपोर्ट के अनुसार आधिकारिक आंकड़े नए रोजाना मामलों की तुलना में कम संख्या दिखाते हैं. ऐसी चिंताएं जताई जा रही है कि हाल ही में कोविड टेस्ट में कमी के कारण ये संख्या कम आंकी गई है. सरकारी रिपोर्ट की मानें तो चीन में रविवार को 2,097 नए मामले दर्ज किए गए. इसे लेकर महामारी विज्ञानी वू जुन्यो ने कहा है कि संक्रमण दर में मौजूदा इजाफा जनवरी के मध्य तक चलेगा, जबकि दूसरी लहर के जनवरी के अंत तक तेज हो जाने की संभावना है.

गौरतलब है कि नया साल भी आ रहा है तो इस दौरान यहां आमतौर पर परिवार के साथ लोग छुट्टियां बिताने के लिए यात्रा करेंगे. वैसे में मामलों की बढ़ने की संभावना है. जुन्यो ने आगे कहा कि मामलों में तीसरा उछाल फरवरी के अंत से मार्च के मध्य तक देखने को मिलेगा. क्योंकि लोग छुट्टी के बाद काम पर लौटेंगे. जुन्यो ने यह बात एक एक सम्मेलन में कहा. उन्होंने आगे कहा कि हालांकि कोरोना के गंभीर मामलों की संख्या में कमी देखने को मिली है.

वहीं चीन की सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर कहा है कि 90 प्रतिशत से ज्यादा आबादी का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. सरकार ने आधिकारिक तौर पर 7 दिसंबर के बाद से किसी भी कोविड से मौत होने की जानकारी नहीं दी है. जब चीन की जीरो-कोविड नीति के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध के बाद प्रतिबंध हटा दिया गया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.