शेयर बाजार में हाहाकार, लगातार पांचवें दिन गिरावट, सेंसेक्स 523 अंक टूटा, निवेशकों के ₹2 लाख करोड़ डूबे

0 91

घरेलू शेयर बाजार बुधवार (25 अक्टूबर) को लगातार पांचवें दिन लाल निशान पर बंद हुआ. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 522.82 अंक यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 64,049.06 के स्तर पर बंद हुआ.

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 159.60 अंक यानी 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 19,122.20 के स्तर पर बंद हुआ.

बुधवार के कारोबार में Infosys, Cipla, NTPC, Apollo Hospitals और Adani Enterprises निफ्टी के टॉप लूजर रहे जबकि Coal India, Tata Steel, Hindalco Industries, Tata Consumer Products और SBI निफ्टी के टॉप गेनर रहे.

निवेशकों ने गंवाए 2.03 लाख करोड़ रुपये

शेयर बाजार की गिरावट के बीच आज निवेशकों को भारी घाटा हुआ. एक कारोबारी दिन पहले यानी 23 अक्टूबर 2023 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 311.31 लाख करोड़ रुपये था जबकि 24 अक्टूबर 2023 को यह गिरकर 309.28 लाख करोड़ रुपये रह गया. इस तरह निवेशकों की संपत्ति में आज 2.03 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है.

सेलो वर्ल्ड ने IPO के लिए ₹617-648 प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया

घरेलू सामान और स्टेशनरी बनाने वाली कंपनी सेलो वर्ल्ड ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है. कंपनी ने इसके लिए 617-648 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है. कंपनी आईपीओ के जरिए 1900 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह आईपीओ 30 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 1 नवंबर को बंद होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.