WTC Final से पहले चोटिल हुए रोहित शर्मा, प्रैक्टिस में हुई इंजरी

0 80

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले चिंता की खबर आई है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मेगा फाइनल से पहले चोटिल हो गए हैं.

टेस्ट मैच से पहले कप्तान की यूं प्रैक्टिस के दौरान चोटिल होना टीम चिंता टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का सबब है. अब यह चोट कितनी गंभीर है और क्या रोहित शर्मा मैच में खेलने उतरेंगे इस पर पक्का जवाब तो कोच राहुल द्रविड़ और फीजियो ही दे सकते हैं.

भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल चिंताजनक खबर मिली है. प्रैक्टिस के दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा को चोट लगी. जानकारी के मुताबिक थ्रो डाउन के वक्त उनको अंगुठे में चोट लगी जिसके बाद उन्होंने आगे प्रैक्टिस में हिस्सा नहीं लिया.

रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद फीजियो कमलेश ने उनके साथ कुछ वक्त बिताया और चोट की गंभीरता को जानने की कोशिश की. फिलहाल जो खबर सामने आ रही है, वो राहत पहुंचाने वाली है. कप्तान की चोट मामूली है और उनके आराम के बाद मैच में उतरने की पूरी उम्मीद है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का आगाज होने जा रहा है. 7 से 11 जून के बीच दोनों टीमें इस आईसीसी ट्रॉफी को हासिल करने के लिए आपस में एक दूसरे से दो दो हाथ करेंगी.

भारत ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है. पिछली बार न्यूजीलैंड से मिली हार की वजह से टीम इंडिया को उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा था. विराट कोहली की कप्तानी में टीम को पिछली बार हार मिली थी. रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरने वाली टीम इस बार कोई कमी नहीं छोड़ने वाली.

रोहित शर्मा बतौर कप्तान पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में खेलने जा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने किसी भी फाइनल में टीम की कप्तानी नहीं की है. कपिल देव, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा भारत के 5वें कप्तान होंगे जो आईसीसी इवेंट के फाइनल में उतरेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.