Delhi Chunav: ‘बीजेपी को वोट देना, आत्महत्या पर साइन…’ झुग्गीवालों को रिझाने में यह क्या बोल गए अरविंद केजरीवाल

0 6

आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अगर बीजेपी सत्ता में आई तो वह शहर की सभी झुग्गी-बस्तियों को ध्वस्त कर देगी. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि झुग्गीवालों का बीजेपी को वोट देना, अपनी आत्महत्या पर साइन करना होगा.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को शकूरपुर बस्ती स्थित झुग्गी पहुंचे थे. यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर झुग्गीवासियों के कल्याण की बजाय भूमि अधिग्रहण को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वे पहले आपके वोट चाहते हैं और चुनाव के बाद आपकी जमीन.’

‘जहां झुग्गी वहां मकान योजना दिखावा’

आप के राष्ट्रीय संयोजक ने बीजेपी की ‘जहां झुग्गी वहां मकान’ योजना की भी आलोचना की और इसे दिखावा बताया. उन्होंने कहा, ‘पिछले पांच वर्षों में उन्होंने (बीजेपी) झुग्गीवासियों के लिए केवल 4,700 फ्लैटों का निर्माण किया है.’

केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी की योजना झुग्गीवासियों की आवासीय जरूरतों को पूरा किए बिना उनके कब्जे वाली जमीन पर कब्जा करने की है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘वे (बीजेपी) सभी झुग्गी-झोपड़ियों को ध्वस्त कर देंगे और वहां रहने वाले लोगों की कोई चिंता किए बिना जमीन का अधिग्रहण कर लेंगे.’

‘बीजेपी को वोट, आत्महत्या पर साइन’

आप सुप्रीमों ने इसके साथ ही कहा, ‘मैं एक बात कहना चाहता हूं कि अगर दिल्ली के झुग्गीवालों ने बीजेपी को वोट दे दिया, तो ऐसा करके आप लोग अपनी आत्महत्या पर साइन कर दोगे. ये लोग आप लोगों को मार देंगे. ये लोग आपकी झुग्गी को तोड़ देंगे. इन लोगों ने सारी प्लानिंग कर रखी है. पिछले दस सालों में बीजेपी ने तीन लाख लोगों को बेघर कर दिया है.’

अरविंद केजरीवाल के साथ यहां आप के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन भी मौजूद थे, जो शकूर बस्ती निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार हैं. सत्येंद्र जैन 2013, 2015 और 2020 में जीतने के बाद चौथी बार इस सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं.

दिल्ली में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे, जिसके बाद आठ फरवरी को वोटों की गिनती के साथ नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.