नड्डा से मिले बीजेपी के 8 विधायक, क्या इनमें से कोई बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री-मंत्री, लग रहीं अटकलें
दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर अभी तक सिर्फ अटकलें लगाई जा रही हैं. क्योंकि बीजेपी ने अभी तक कोई संकेत नहीं दिए हैं कि कौन दिल्ली का सीएम बनाया जाएगा.
वैसे अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा को इस रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है, लेकिन जिस तरह बीजेपी मुख्यमंत्रियों का नाम तय करने में चौंकाती रही है, उससे कोई भी इस दावे से नहीं कह सकता है कि सीएम कौन होगा. ऐसे में संसद में बीजेपी के 8 विधायकों की पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई तो अटकलें लगने लगीं. कहा जाने लगा कि इन्हीं से कोई सीएम और मंत्री बन सकता है.
सूत्रों के मुताबिक, संसद भवन में जिन बीजेपी विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात की है, उनमें अनिल शर्मा, शिखा रॉय, सतीश उपाध्याय, अरविंदर सिंह लवली, विजेंद्र गुप्ता और अजय महावर बताए जा रहे हैं. इनके अलावा विधायक रेखा गुप्ता, डॉ. अनिल गोयल ने भी जेपी नड्डा से मुलाकात की है. वैसे तो इसे शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है. लेकिन सियासी जानकार मानते हैं कि बीजेपी में कुछ भी यूं ही नहीं होता.
इनकी प्रोफाइल जान लीजिए
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, प्रवेश वर्मा के अलावा आशीष सूद, पवन शर्मा, विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय जैसे नेता भी सीएम पद की रेस में बताए जा रहे हैं. लेकिन कई नाम ऐसे हैं, जो छुपे रुस्तम हो सकते हैं.
अनिल शर्मा: आरकेपुरम से शानदार जीत दर्ज करने वाले अनिल शर्मा ने दो बार से आम आदमी पार्टी की विधायक रहीं प्रमिला टोकस को हराया है. इसे जीतना बीजेपी के लिए नाक का सवाल बना हुआ था.
शिखा रॉय : आम आदमी पार्टी के कद्दावर मंत्री सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश सीट पर हराकर विधानसभा पहुंचीं शिखा रॉय की भी दावेदारी बनती है.वह दिल्ली में पार्टी के संगठन में भी काम करती हैं.
सतीश उपाध्याय : दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रहे सतीश उपाध्याय मालवीय नगर से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. संगठन में उनका अनुभव अच्छा खासा है. ब्राह्मण होने की वजह से मौका मिल सकता है.
विजेंद्र गुप्ता : रोहिणी से कई बार से विधायक विजेंद्र गुप्ता दिल्ली में बीजेपी का चेहरा माने जाते रहे हैं. वे उन दिनों में भी जीतकर आए जब बीजेपी की सीटें काफी कम आई थीं. उन्हें काफी अनुभवी माना जाता है.
अरविंदर सिंह लवली: कांग्रेस से बीजेपी में आए अरविंदर सिंह लवली एक दिग्गज नेता हैं. खासकर सिख समुदाय में उनकी पकड़ काफी ज्यादा है. उन्हें पार्टी में भी काफी अनुभव है.
अजय महावर : दिल्ली की घोंडा विधानसभा सीट से जीतकर आए अजय महावर की पहचान एक तेज तर्रार नेता की रही है. 2020 से 2025 तक विधानसभा में बीजेपी के चीफ व्हिप रहे अजय महावर ने दूसरी बार जीत का परचम लहराया.