Navratri में आपकी किस्मत बदल देंगे ये Tips, नौ दिनों तक करने होंगे ये काम
नवरात्रि के दौरान माता रानी को प्रसन्न करने के लिए जातक कई तरह के उपाय करते हैं. ऐसा करने से धन समृद्धि में वृद्धि होती है. आर्थिक तंगी और परेशानियों से मुक्ति मिलती है.
पूरे देश में नवरात्रि की धूम है. मंदिरों में भक्त धूमधाम से माता रानी की आराधना कर जयकारे लगा रहे हैं. धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि के दिनों में माता रानी का आगमन धरती पर होता हैं. इस दौरान उनकी विधि विधान पूर्वक पूजा और आराधना करने से जीवन में चल रहीं तमाम तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलती है. नवरात्रि के दौरान कुछ खास उपाय करने से जीवन की बाधाएं दूर हो जाती हैं और भाग्य बदल जाता है. अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन कुछ खास उपाय करने से आर्थिक तंगी के साथ जीवन में चल रही परेशानियों से मुक्ति का मार्ग बताते हैं.
दुर्गा सप्तशती का पाठ
पंडित कल्कि राम कहते हैं कि नवरात्रि के दौरान माता रानी को प्रसन्न करने के लिए जातक कई तरह के उपाय करते हैं. नवरात्रि में प्रतिदिन माता रानी की पूजा और आराधना के बाद उन्हें सिंदूर अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से धन समृद्धि में वृद्धि भी होती है. नवरात्रि में प्रतिदिन सुबह और शाम दुर्गा चालीसा और दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में चल रही तमाम परेशानियों से मुक्ति भी मिलती है.
नवरात्रि के 9 दिन की अवधि में प्रतिदिन सुबह लौंग और कपूर का धुआं पूरे घर में करें. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार खत्म होता है और सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित होती है, जिससे घर में खुशी का माहौल बना रहता है. चैत्र नवरात्रि में हनुमान जी की आराधना का भी विशेष महत्त्व है. नवरात्रि में प्रत्येक दिन हनुमान चालीसा का भी पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से सुख और समृद्धि में वृद्धि होती है.
Comments are closed.