World Cup से पहले पाकिस्तान में बवाल! दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा देश, अब तक 10 प्लेयर टीम से हो चुके हैं अलग
वनडे वर्ल्ड कप नजदीक है. पाकिस्तान की टीम बाबर आजम की कप्तानी में आईसीसी टूर्नामेंट की तैयारी में जुटी हुई है. इस बीच टीम के लिए बुरी खबर आ रही है.
पाकिस्तान की ओर से 19 टेस्ट, 38 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले बाएं हाथ के बैटर फवाद आलम ने देश छोड़ने का फैसला किया है. अब वे अमेरिका में खेलते हुए दिखेंगे. 37 साल के फवाद आलम ने घरेलू क्रिकेट को बाय-बाय कह दिया है. इससे पहले 9 और खिलाड़ी देश छोड़कर अमेरिका जा चुके हैं. कुछ खिलाड़ी पिछले दिनों टी20 लीग मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन में खेलते हुए दिखे थे.
बाएं हाथ के बैटर फवाद आलम 2009 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे. हालांकि दिसंबर 2010 के बाद से उन्हें टीम की ओर से टी20 खेलने का मौका नहीं मिला. उन्होंने पाकिस्तान की ओर से अंतिम मुकाबला जुलाई 2022 में खेला था. इससे पहले शमी असलम, हम्माद आजम, सैफ बदर, एहसान आदिल, रमीज राजा जूनियर, साद अली, मुख्तार अहमद, नौमान अनवर और मोहम्मद मोहसिन भी घरेलू क्रिकेट छोड़कर अमेरिका में बस चुके हैं. भारत की बात करें, बतौर कप्तान अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाले उन्मुक्त चंद भी संन्यास लेकर अमेरिका चले गए हैं.
बतौर लोकल खिलाड़ी खेलेंगे
फवाद आलम अब अमेरिका में माइनर लीग टी20 क्रिकेट में शिकागो किंग्समेन की ओर से बतौर लोकल खिलाड़ी खेलेंगे. फवाद ओवरऑल टी20 के 120 मैच में 31 की औसत से 2258 रन बना चुके हैं. 13 अर्धशतक लगाया है. 70 रन बेस्ट प्रदर्शन है. स्ट्राइक रेट 119 है. बतौर बाएं हाथ के स्पिनर फवाद आलम टी20 में 49 विकेट ले चुके हैं.
अमेरिका में पहली बार पिछले दिनों फ्रेंचाइजी टी20 लीग का आयोजन किया गया. इसमें आईपीएल फ्रेंचाइजी जैसे मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपनी टीम उतारी थीं. एमआई न्यूयॉर्क ने पहले सीजन का खिताब भी जीता है. अगले साल अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. अमेरिका में क्रिकेट के बढ़ते क्रेज के कारण दुनियाभर के खिलाड़ी वहां पहुंच रहे हैं. इसमें न्यूजीलैंंड, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी भी शामिल हैं.