इस साल कब है गणेश चतुर्थी? दूर करें कन्फ्यूजन, नोट करें तारीख और पूजा के मुहूर्त

0 76

हिन्दू धर्म में पर्व तो कई मनाए जाते हैं, लेकिन गणेश उत्सव का अपना अलग ही महत्व होता है. ये पर्व भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश के जन्मोत्सव को लेकर मनाया जाता है.

10 दिन चलने वाले इस पर्व पर गौरी पुत्र गणेश की घर-घर में स्थापना की जाती है. इन दिनों भक्त गणपति की लगातार 10 दिन तक पूरे विधि विधान से पूजा करते हैं. इसके बाद अनंत चतुर्दशी पर गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन कर उन्हें विदा किया जाता है. माना जाता है कि गणपति बप्पा को गणेश चतुर्थी पर अपने घर में विराजमान करने से समस्त बाधाएं दूर होती हैं. इस बार लोगों को तिथि को लेकर कंफ्यूजन है. ऐसे उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषिकांत मिश्र से जानते हैं इस साल कब है गणेश चतुर्थी और क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त.

तिथि को लेकर क्या है कन्फ्यूजन?

हिन्दू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 18 सितंबर, सोमवार की दोपहर 12 बजकर 39 मिनट से लेकर 19 सितंबर, मंगलवार की दोपहर 01 बजकर 43 मिनट तक रहेगी. अब चतुर्थी तिथि 2 दिन होने से गणेश चतुर्थी पर्व को मनाने को लेकर असमंजस की स्थिति थी. लेकिन अब स्थिति साफ है कि गणेश उत्सव की शुरुआत 19 सितंबर को ही होगी. वहीं, गणेश पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 01 मिनट से शाम 01 बजकर 28 मिनट तक रहेगा.

नोट करें गणेश चतुर्थी की सही डेट

ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषिकांत मिश्र के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 2 दिन रहेगी, लेकिन इसका उदयकाल 19 सितंबर, मंगलवार को रहेगा, इसलिए इसी दिन से गणेश उत्सव की शुरूआत होगी और व्रत आदि भी इसी दिन किया जाएगा. ज्योतिष ग्रंथों के अनुसार, उदया तिथि के अनुसार ही पर्व मनाने का नियम है. लिहाजा गणेश उत्सव की शुरुआत 19 सितंबर से होगी.

इस दिन कौन से शुभ योग बनेंगे?

पंचांग के अनुसार, 19 सितंबर, मंगलवार को स्वाति नक्षत्र दोपहर 01 बजकर 48 तक रहेगा, इसके बाद विशाखा नक्षत्र रात अंत तक रहेगा. मंगलवार को पहले स्वाति नक्षत्र होने से ध्वजा और इसके बाद विशाखा नक्षत्र होने से श्रीवत्स नाम के 2 शुभ योग बनेंगे. साथ ही इस दिन वैधृति योग भी रहेगा, जो स्थिर कामों के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.