गौतम गंभीर ने कोच बनने के बाद दिया पहला रिएक्शन, बताया क्या है लक्ष्य

0 32

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया मुख्य कोच बनाया गया है. भारत को हाल ही में टी20 विश्व कप चैंपियन बनाने वाले राहुल द्रविड़ का करार भारतीय टीम के साथ इस टूर्नामेंट के बाद खत्म हो गया था.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मंगलवार 9 जुलाई की शाम आधिकारिक तौर पर भारतीय टीम के नए मुख्य कोच के नाम की घोषणा की. गौतम गंभीर ने यह जिम्मेदारी दिए जाने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी

भारत के लिए टी20 और वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे गौतम गंभीर ने टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाए जाने के बाद आभार जताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, भारत मेरी पहचान है और देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान. मैं वापस लौटकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं, हां ये बात और है कि इस दफा मेरी जिम्मेदारी अलग होगी. भले भूमिका अलग हो लेकिन मेरा लक्ष्य वही होगा जो हमेशा से ही रहा है.

मैं भारत को गर्व महसूस करने वाले पल देना चाहूंगा. भारतीय क्रिकेट टीम के कंधों पर भारत के 1.4 बिलियन लोगों के सपनों को सच करने की जिम्मेदारी है. मैं अपनी पूरी क्षमता से सभी भारतवासियों के सपनों को सच करने की कोशिश करूंगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.