Gyanvapi Verdict: पहली जीत पूजा का अधिकार…पूरा ज्ञानवापी भी मिलेगा, फैसले पर लोगों ने दिया रिएक्शन

0 68

वाराणसी कोर्ट के जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने हिन्‍दू पक्ष को ज्ञानवापी के व्यास जी के तहखाने में नियमित पूजा पाठ की इजाजत दे दी है.

इसके साथ ज्ञानवापी के तहखाने में 30 साल बाद हिंदुओं को पूजा का अधिकार मिल गया है. जिला जज के फैसले के बाद हिन्दू पक्ष में खुशी का माहौल है. कचहरी परिसर में हिन्दू पक्ष के वादियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया, तो वहीं कोर्ट के इस फैसले के बाद लोगों ने भी इसे हिंदुओं की बड़ी जीत बताते हुए कहा कि अभी तो पूजा का अधिकार मिला है, पूरा ज्ञानवापी भी हमें चाहिए.

अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि यह फैसला हिन्दू समाज की बड़ी जीत है. ये हमारी विजय का पहला चरण है. बता दें कि व्यास परिवार को निर्वाणी अखाड़े ने ही वहां पूजा पाठ के लिए ताम्र पत्र दिया था.

जल्द मिलेगा पूरा ज्ञानवापी

घाटों पर पूजा कराने वाले पुरोहित विकास ने कहा कि आज जो फैसला आया है, उसके लिए लगातार लड़ाई जारी थी. यह बहुत खुशी की बात है कि अब वहां पूजा पाठ हो सकेगा. बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद रहा तो जल्द ही पूरा ज्ञानवापी हिंदुओं को मिलेगा. वहीं, यश चतुर्वेदी ने बताया कि यह फैसला सनातनियों के लिए बहुत खुशी का पल है. आज का दिन भी शिवभक्तों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है.

नन्दी की प्रतीक्षा होगी समाप्त

वहीं, वाराणसी के रहने वाले अरविंद कुमार ने कहा कि किसी भी शिवलिंग के सामने नंदी विराजमान होता है.जबकि ज्ञानवापी के सामने विराजमान नंदी अभी भी प्रतीक्षा कर रहे हैं. ऐसे में इस फैसले के बाद उनकी प्रतीक्षा जल्द ही समाप्त होने की आस सभी हिंदुओं में जगी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.