ओमिक्रॉन के खतरे के बीच बड़ी राहत, देश की 50 फीसदी आबादी का टीकाकरण पूरा

0 133

भारत में ओमिक्रॉन के पैर पसारने के बीच देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ एक नई उपलब्धि हासिल की है। भारत में अब 50 फीसदी योग्य आबादी का टीकाकरण पूरा हो गया है।

देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि भारत में अब तक कुल 1 अरब 27 करोड़ 61 हजार वैक्सीन डोज दी जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्री ने रविवार को ट्वीट किया, ‘यह गर्व का मौका है। 50 प्रतिशत योग्य आबादी का टीकाकरण पूरा हो गया। हम साथ में कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे।’

बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 1 करोड़ 4 लाख 18 हजार 707 डोज दी गई है।

बता दें कि देश में इसी साल कोविशील्ड और कोवैक्सीन कोरोना टीकों के जरिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। ताजा आंकड़ों के अनुसार कोविड टीकाकरण 128 करोड़ के करीब पहुंच रहा है। इसमें से लगभग 48 करोड़ लोगों को कोविड टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.