बारामूला एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर, सेना का बड़ा बयान- पाकिस्तानी सेना कर रही थी घुसपैठ में मदद

0 79

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले (Baramulla Encounter) में सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया.

भारतीय सेना ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी देते हुए बताया कि बारामूला में ऑपरेशन खत्म हो गया है. इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं, जो सभी पाकिस्तानी नागरिक हैं. पीर पंजाल ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर पीएमएस ढिल्लों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है.

ब्रिगेडियर ढिल्लों ने कहा, ‘विशिष्ठ इनपुट के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में, घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. यहां 3 आतंकवादी ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सतर्क सैनिकों ने उन्हें मार गिराया. इन मारे गए आतंकवादियों में से 2 के शव बरामद कर लिए गए है, जबकि एलओसी पर आसपास के क्षेत्र में पाकिस्तानी पोस्ट द्वारा गोलीबारी के कारण तीसरे आतंकवादी के शव की बरामदगी में बाधा उत्पन्न हुई. तलाशी अभियान जारी है.’

ब्रिगेडियर ढिल्लों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने इन आतंकियों की घुसपैठ में मदद की थी. पाकिस्तान फोर्स ने हमारे ऊपर गोलियां चलाई गई. उन्होंने कहा, ‘यह ऑपरेशन दिखाता है कि पाकिस्तान फौज किस तरह से आतंकियों की घुसपैठ में मदद में करती है.’

उन्होंने बताया कि इन आतंकियों के शव से भारत के अलावा पाकिस्तान की करेंसी भी मिली है. इनके पास से एक AK-47 और AK-74 के साथ 7 मैगजीन, कुछ गोलियां चाइनीज पिस्टल और पांच किलो आईईडी बरामद की गई हैं.

सेना ने अंदेश जताया कि ये आतंकी बड़े हमले की साजिश के तहत भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि उनके पास से बरामद आईईडी का इस्तेमाल किसी संवदेशनशील टारगेट पर किया जाना था.

उधर पुलिस ने बताया कि अभी आतंकवादियों और उनके संगठन की पहचान नहीं हो पाई है. यह घुसपैठ की कोशिश और इसके बाद मुठभेड़, ऐसे समय में हुई है जब अनंतनाग जिले के जंगलों में डेरा डालने वाले आतंकवादियों को मार गिराने के लिए एक अभियान जारी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.