झारखंड के चुनावी इतिहास में सबसे बड़ा उलटफेर करने वाली सीट, ‘सुपर कॉप’ को मात दे पाएंगी ‘बहूरानी’

0 10

झारखंड विधानसभा चुनाव में सबसे हॉट सीटों में से एक सीट है जमशेदपुर ईस्ट. इस हाई प्रोफाइल सीट पर मुकाबला है झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय कुमार का, जोकि जमशेदपुर के ही सुपर कॉप किसी जमाने में रहे हैं.

जमशेदपुर ईस्ट वही सीट है, जहां पर पिछले चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को हार का सामना करना पड़ा था और उनको हराने वाले सरयू राय इस बार उन्हीं की पार्टी के गठबंधन से दूसरी सीट पर जमशेदपुर वेस्ट से चुनाव लड़ रहे हैं. यह हार इतनी बड़ी थी उसे वक्त राजनीतिक हलकों में इसे झारखंड के चुनावी इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर माना गया.. लेकिन अब समय बदल गया है.

कहते हैं ना की राजनीति में कुछ भी हो सकता है और वही झलक रहा है जमशेदपुर ईस्ट विधानसभा क्षेत्र में, जहां से सरयू राय का नाम उम्मीदवारों की लिस्ट से नदारद है और वह ठीक इसके बगल वाली सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन समर्थन पूरा बीजेपी का कर रहे हैं.. बीजेपी ने उन्हें अपनी सहयोगी पार्टी JDU के टिकट से मैदान में उतारा है.

चुनाव के इस मौसम में लोगों के मन में उत्साह है.. एक तो पूजा को लेकर और दूसरा चुनाव जो उनके क्षेत्र में है. भक्ति और चुनाव का यह रंग झारखंड जमशेदपुर की जमशेदपुर ईस्ट विधानसभा क्षेत्र का है. खास तौर पर महिलाओं को लुभाने की पूरी कोशिश की जा रही है. पूर्णिमा साहू जोकि बीजेपी की उम्मीदवार हैं, वह इसी रणनीति के तहत काम कर रही हैं.. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू पूर्णिमा राज्य के सबसे युवा प्रत्याशियों में से एक हैं बावजूद इसके वह दावा करती हैं कि वह राजनीतिक रूप से बिल्कुल परिपक्व है और अपने ससुर की विरासत जोकि जमशेदपुर ईस्ट विधानसभा में उन्होंने छोड़ रखी है वह इसे आगे ले जाने को तैयार हैं पूरी तरीके से..

पूर्णिमा साहू भी जमशेदपुर की इस बिहारी कॉलोनी में जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है और विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहती है कि उनके ससुर कतई उनकी मदद नहीं कर रहे हैं. वह बेहतरीन ढंग से अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहे हैं और पूर्णिमा मैदान में उनकी विरासत को आगे बढ़ा रही हैं.

वहीं, कांग्रेस ने इस बार दांव खेला है जमशेदपुर के पूर्व सांसद और किसी जमाने में जमशेदपुर के ही सुपर कॉप रहे अजय कुमार पर. राजनीतिक रूप से अजय कुमार कांग्रेस पार्टी में कई अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं. मसलन झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता भी. इस विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद वह अपनी जीत का दावा पुख्ता मान रहे हैं, क्योंकि उनके मुताबिक बीजेपी के पास जमीनी मुद्दा है ही नहीं. वह सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने के लिए एनआरसी जैसे मुद्दे झारखंड की जनता के सामने रख रही है.

जहां तक सरयू राय का सवाल है तो अब वह जमशेदपुर वेस्ट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और यह भी कहते हैं उनका गुस्सा अब पुरानी बात हो चुकी है. मौजूदा वक्त में वह गठबंधन के उम्मीदवार है और पीएम मोदी की नीति के समर्थन में हैं.

इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार भी जमशेदपुर ईस्ट विधानसभा क्षेत्र में अपनी पुरजोर दावेदारी पेश कर रहे हैं और उन्हें में से शिवशंकर एक हैं जोकि निर्दलीय चुनावी मैदान में है. आखिरकार जमशेदपुर ईस्ट की जनता यूनिफॉर्म सिविल कोड और अन्य मुद्दे को किस तरीके से समझती है, हमने महिलाओं से बातचीत की जिनकी हमें मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली.

Leave A Reply

Your email address will not be published.