नए साल में टीम इंडिया के लिए खुशखबरी… जसप्रीत बुमराह की हुई भारतीय टीम में वापसी

0 100

भारतीय क्रिकेट टीम को नए साल की शुरुआत में खुशखबरी मिली है. यह गुड न्यूज किसी और ने नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दी है. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिट होकर भारतीय टीम में लौट आए हैं.

नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) की ओर से फिट घोषित किए जाने के बाद मंगलवार को श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ 10 जनवरी से शुरू हो रही घरेलू वनडे सीरीज के लिए बुमराह को भारतीय टीम में शामिल किया गया.

बुमराह ने भारत की ओर से पिछला मुकाबला सितंबर में खेला था और वह पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में भी नहीं खेल पाए थे.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बयान में कहा, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में शामिल किया है.

यह तेज गेंदबाज रिहैबिलिटेशन से गुजरा है और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने उसे फिट घोषित किया है. वह जल्द ही भारत की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.