क्‍या आप जानते हैं जया किशोरी का असली नाम? उन्‍होंने शादी के लिए रखी है खास शर्त; करोड़ों की हैं मालकिन

0 77

जया किशोरी देश के प्रभावशाली मोटिवेशनल स्‍पीकर और कथावाचकों में से एक हैं. वह अपनी सादगी के लिए भी जानी जाती हैं. जया किशोरी की शादी के चर्चे अक्‍सर होते रहते हैं.

इस बार उनका नाम छतरपुर स्थित बागेश्‍वर धाम के धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री के साथ जोड़ा गया है. धीरेंद्र शास्‍त्री ने इस अफवाह पर नाराजगी जताते हुए इसे मिथ्‍या करार दिया है. इन सबके बीच सवाल यह है कि शादी-विवाह को लेकर जया किशोरी की क्‍या राय है?

कुछ दिनों पहले जया किशोरी ने एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्‍यू में अपनी शादी को लेकर कई बातें जाहिर की थीं. साथ ही शादी को लेकर एक शर्त भी रखी थी. इस शर्त को पूरा करने वाले को ही वह लाइफ पार्टनर बनाने के बारे में सोच सकती हैं.

जया किशोरी की शर्त है कि जहां उनकी शादी हो उनके माता-पिता भी उसके आसपास ही शिफ्ट हो जाएं. दरअसल, जया किशोरी अपने माता-पिता से काफी प्‍यार करती हैं और उनसे दूर नहीं रहना चाहती हैं. साथ ही उन्‍होंने कहा कि यदि उनकी शादी कोलकाता में हो तो और भी अच्‍छा, क्‍योंकि उनके मां-बाप वहीं रहते हैं.

सोशल मीडिया में जया किशोरी की जबरदस्‍त फैन फॉलोइंग है. फेसबुक पर जहां उनके 8 मिलियन से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं तो ट्विटर पर तकरीबन 50 लाख फॉलोअर्स हैं. लोग उनके मोटिवेशनल स्‍पीच के कायल हैं.

जया किशोरी का जन्‍म राजस्‍थान के सुजानगढ़ में जुलाई 1995 में हुआ था. उनका मूल नाम जया शर्मा है. लोग उन्‍हें ‘किशेरी जी’ के नाम से भी जानते हैं. उनके पिता का नाम शिव शंकर शर्मा है. उनकी एक बहन भी हैं, जिनका नाम चेतना शर्मा है.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जया किशोरी करोड़पति हैं. उनके पास 4 से 5 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनका पेश कथा वाचन करना और मोटिवेशनल स्‍पीच देना है. वह देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में जाकर कथा वाचन करती हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.