‘लेटर पढ़कर फाड़ देना…’ गुरुजी ने 8वीं छात्रा को ल‍िखा प्रेम पत्र, पढ़ें पूरा लव लेटर

0 80

उत्‍तर प्रदेश के कन्नौज के एक प्राइमरी स्‍कूल के गुरु जी नाबालिग छात्रा से दिल लगा बैठे. प्यार में पागल गुरु जी ने छात्रा को लव लेटर (love letter) भी लिखकर दे दिया. छात्रा ने जब यह बात अपने परिजनों को बताई तो गुरु जी उनसे भिड़ गए. पीड़ित छात्रा के पिता ने कोतवाली में तहरीर दे न्याय की गुहार लगाई है.

मामला कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. यहां के जूनियर हाईस्कूल में कक्षा 8 की एक छात्रा पर प्राइमरी स्कूल के शिक्षक का दिल आ गया. वह पढ़ाई के बहाने छात्रा से छेड़छाड़ भी करते थे. स्कूल की छुट्टी होने से पहले शिक्षक ने छात्रा से पत्र के जरिए अपने दिल की बात बताई. इतना ही नहीं छात्रा को मिलने के लिए भी बुला लिया. छात्रा शिक्षक की इस हरकत से घबरा गई और अपने परिजनों को पत्र देते हुए पूरा मामला बताया.

छात्रा के पिता का कहना है कि जब हम लोग शिक्षक के पास पहुंचे और ऐसे हरकत करने पर माफी मांगने के लिए कहा, तो वह झगड़े पर आमादा हो गया और भगा दिया. पीड़ित पिता ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है. लड़की के प‍िता ने बताया क‍ि पहली बार श‍िक्षक की शिकायत की है. इससे पहले कोई श‍िकायत नहीं की थी.

श‍िक्षक ने छात्रा को ल‍िखे लव लेटर में ल‍िखा क‍ि ‘तुमसे बहुत प्‍यार करते है. छुट्टियों में तुम्‍हारी बहुत याद आया करेगी. हम तुम्‍हें बहुत म‍िस करेंगे. अगर तुम्‍हें फोन म‍िले तो फोन कर ल‍िया करना. श‍िक्ष‍िक से फोन पर भी बात कर सकती हो. छुट्टि‍यों से पहले एक बार हमसे म‍िलने जरूर आना और प्‍यार करती हो तो जरूर आओगी. अगर हम तुम्‍हें 8 बजे बुलाए तो तुम जल्‍दी स्‍कूल आ सकती हो. अगर आ सको तो हमें बता देना और हम तुमसे बहुत सी बातें करना चाहते हैं. तुम्‍हारे पास बैठकर एक दूसरे को अपना बनाकर जीवनभर के ल‍िए तुम्‍हारे होना चाहते है. हम तुम्‍हे हमेशा प्‍यार करते रहेंगे. पढ़कर फाड़ देना और क‍िसी को द‍िखाना नहीं.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.