‘भारत में कई नए शहर बनेंगे, तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था’- कर्नाटक में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Karnataka) ने इंडिया एनर्जी वीक 2023 (India Energy Week 2023) कार्यक्रम में तुर्की में आए भूकंप (Turkey Earthquake) पर दुख जताया. पीएम मोदी ने कहा, ‘हम सभी तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप को देख रहे हैं. कई लोगों के मरने और नुकसान की भी खबर है.
तुर्की के पास के देशों में भी नुकसान की आशंका है. भारत के 140 करोड़ लोगों की सहानुभूति सभी भूकंप प्रभावित लोगों के साथ है.’ इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि भारत भूकंप प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है.
भारत के करोड़ों लोगों की क्वालिटी ऑफ लाइफ में आया बदलावः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में करोड़ों लोगों की क्वालिटी ऑफ लाइफ में बदलाव आया है. आज करोड़ों लोग गरीबी से निकलकर मिडिल क्लास के स्तर तक पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, ‘वर्ष 2014 के बाद से, ग्रीन एनर्जी को लेकर भारत का कमिटमेंट और प्रयास पूरी दुनिया देख रही है. बीते 9 वर्षों में भारत में Renewable Energy कैपेसिटी करीब 70 गीगावॉट से बढ़कर करीब 170 गीगावॉट हो चुकी है. इसमें भी सोलर पावर कैपेसिटी 20 गुना से ज्यादा बढ़ी है.
भारत को ग्लोबल ब्राइट स्पॉट बनने से महामारी भी नहीं रोक पायीः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा, ‘हम वर्ष 2030 तक अपने Energy Mix Natural Gas Consumption को बढ़ाने के लिए मिशन मोड पर काम कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त एक और सेक्टर जिसमें भारत, विश्व में Lead ले रहा है, वो है ग्रीन हाइड्रोजन का. National Green hydrogen mission, 21वीं सदी के भारत को नई दिशा देगा.’ इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा, ‘आईएमएफ द्वारा हाल ही में किए गए ग्रोथ प्रोजेक्शन से पता चलता है कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा. भारत को ग्लोबल ब्राइट स्पॉट बनने से न तो महामारी और न ही युद्ध रोक सके.’
भारत में ऊर्जा क्षेत्र के लिए बहुत ज्यादा संभावनाः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ’21वीं सदी में दुनिया के भविष्य को तय करने में ऊर्जा क्षेत्र एक प्रमुख भूमिका निभाने वाला है. ऊर्जा के नए संसाधनों को विकसित करने और ऊर्जा परिवर्तन में आज भारत सबसे मजबूत आवाजों में से एक है.’ इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत जो एक विकसित राष्ट्र बनने के संकल्प के साथ चल रहा है, उसमें ऊर्जा क्षेत्र के लिए अभूतपूर्व संभावनाएं हैं.’
टैलेंट और इनोवेशन की ऊर्जा से भरा हुआ है बैंगलोरः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि बेंगलुरु टेक्नोलॉजी, टैलेंट और इनोवेशन की ऊर्जा से भरा हुआ शहर है. मेरी तरह आप भी यहां की युवा ऊर्जा को महसूस कर रहे होंगे. यह भारत के G20 प्रेसीडेंसी कैलेंडर में पहली बड़ी ऊर्जा घटना है. मैं इंडिया एनर्जी वीक कार्यक्रम में सभी का स्वागत करता हूं. कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु, कर्नाटक में इंडिया एनर्जी वीक 2023 इवेंट में इंडियन ऑयल द्वारा विकसित सोलर कुकिंग सिस्टम के ट्विन-कुकटॉप मॉडल का अनावरण किया.
पीएम मोदी के साथ कर्नाटक के सीएम भी कार्यक्रम में मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में ‘इंडिया एनर्जी वीक’ 2023 कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राज्यपाल थावरचंद गहलोत और सीएम बसवराज बोम्मई भी मौजूद हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक दौरे पर हैं. बता दें कि आईईडब्ल्यू 6-8 फरवरी तक बेंगलुरु में चलेगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के ऊर्जा ढांचे को बढ़ती शक्ति को एनर्जी ट्रांजिशन परावरहाउस के रूप में दिखाना है.
एचएल फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
वहीं दोपहर में 3.30 पर तुमकुर में पीएम मोदी एशिया की सबसे बड़ी एचएल फैक्ट्री देश को समर्पित करेंगे. पीएम मोदी ने इस हेलिकॉप्टर फैक्ट्री का शिलान्यास साल 2016 में किया था. यह एक ग्रीनफील्ड हेलीकॉप्टर फैक्ट्री है, जो हेलिकॉप्टर बनाने की और देखरेख की क्षमता रखती है. इस फैक्ट्री में लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर, इंडियन मल्टीरोल हेलिकॉप्टर बनाए भी जाएंगे और उनकी मरम्मत की जाएगी. साथ ही एक्सपोर्ट भी किया जाएगा.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कर्नाटक यात्रा की दी थी जानकारी
इसके अलावा पीएम मोदी इथेनॉल के मिश्रण वाले ईंधन को लॉन्च करेंगे. ई20 ईंधन को 20 फीसदी तक पेट्रोल में मिलाया जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके अपनी कर्नाटक यात्रा के बारे में जानकारी दी. पीएम मोदी ने बीते रविवार को ट्विट कर कहा, ‘मैं कल (6 फरवरी) को कर्नाटक में होउंगा. बेंगलुरु पहुंचने पर, मैं इंडिया एनर्जी वीक 2023 में हिस्सा लूंगा. बाद में, मैं प्रमुख विकास कार्यों का शुभारंभ करने और विभिन्न परियोजनाओं की नींव रखने के लिए तुमकुरु जाऊंगा.