खूब बजेगी शहनाई, 14 को जागृत होंगे श्री हरि, इस साल 13 दिसंबर तक शादी के शुभ मुहूर्त

0 119

देवोत्थानी एकादशी 14 नवंबर को श्रद्धा, उल्लास से मनाई जाएगी। इस दिन चार माह से शयन कर रहे भगवान विष्णु जागृत होंगे। इस अवसर पर भगवान शालिग्राम और तुलसी का विवाह होगा।

विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं की ओर से तुलसी विवाह उत्सव आयोजित किया जाएगा। श्री हरि के जागृत होने के साथ मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। नवंबर और दिसंबर में 12 दिन की शुभ मुहूर्त में खूब शहनाई बजेगी।

इस बीच कोरोना काल में जो शादियां टल गई थीं वह भी संपन्न होंगी। उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक पं. दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली के अनुसार नवंबर और दिसंबर दोनों माह में शादी की छह-छह शुभ मुहूर्त है। उसके बाद वर्ष 2022 ने शादी की कई शुभ मुहूर्त है।

शादी के शुभ मुहूर्त

– नवंबर : 19, 20, 21, 26, 28 और 29 तारीख।

– दिसंबर : 1, 2, 5, 7, 12 और 13 तारीख।

– जनवरी 2022 : 15, 20, 22, 23, 25, 27, 28, 29 और 30 तारीख।

– फरवरी 2022 : 5, 6, 9, 10, 16,17, 18 और 19 तारीख।

Leave A Reply

Your email address will not be published.