लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका, कप्तान केएल राहुल हुए IPL से बाहर

0 66

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को बड़ी झटका लगा है. टीम के कप्तान केएल राहुल के पूरे आईपीएल सीजन से बाहर होने की खबर है.

पीटीआई की रिपोर्ट से मुताबिक कप्तान को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ फील्डिंग के दौरान लगी चोट बेहद गंभीर है और वो आगे टूर्नामेंट के मुकाबलों में नही खेल पाएंगे.

लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टीम के पिछले मैच के दौरान जांघ में गंभीर चोट के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। खबरों की माने तो केएल राहुल का लंदन में 7 से 11 जून तक होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए फिट होना मुश्किल होगा। उनको दाहिनी जांघ में मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर फाफ डु प्लेसिस के कवर ड्राइव को बाउंड्री के पास रोकने की कोशिश के दौरान चोट लगी थी।

इस मामले की जानकारी रखने वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘ लोकेश राहुल इस समय लखनऊ में टीम के साथ हैं। वह बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच देखने के बाद गुरुवार को मुंबई आयेंगे। उसका स्कैन (जांच) मुंबई में बीसीसीआई द्वारा निर्दिष्ट चिकित्सा सुविधा में किया जाएगा। उसके मामले के साथ-साथ जयदेव के मामले को भी देखा जाएगा।’’

सूत्र ने यह भी पुष्टि की कि अब तक कोई स्कैन नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘जब किसी को इस तरह की चोट लगती है, तो उस क्षेत्र में और उसके आसपास काफी दर्द और सूजन होती है। सूजन को ठीक होने में लगभग 24 से 48 घंटे लगते हैं और उसके बाद ही आप स्कैन कर सकते हैं।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘वह टेस्ट टीम का एक महत्वपूर्ण सदस्य है, इसलिए यह समझदारी भरा होगा कि वह आगे आईपीएल में हिस्सा न ले।’’ सूत्र ने कहा, ‘‘एक बार स्कैन से चोट की गंभीरता का पता चल जाए, तब बीसीसीआई की मेडिकल टीम इलाज के तरीके पर फैसला करेगी।’’

समझा जाता है कि उनादकट की चोट भी गंभीर है। इस सूत्र ने बताया, ‘‘हां, यह अच्छी बात है कि जयदेव को कोई डिसलोकेशन (कंधा खिसकना) नहीं है लेकिन यह भी सही है कि उसका कंधा अच्छी स्थिति में नहीं है। जहां तक इस सत्र की बात है तो वह अब आईपीएल नहीं खेल सकते। साथ ही हम यह भी नहीं कह सकते कि वह डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के लिए समय पर फिट हो पाएंगे या नहीं।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.