ED ने कथित मनी लॉन्डरिंग केस में IREO ग्रुप चेयरमैन ललित गोयल को किया गिरफ्तार

0 145

मनी लांड्रिंग के आरोप में ईडी IREO ग्रुप के चैयरमेन ललित गोयल ( Lalit Goyal) को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. सोमवार को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था, ईडी ने उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया था. ललित गोयल पर PMLA के तहत कार्रवाई की जा रही थी, उनसे निवेशकों के पैसों को इधर-उधर रूट करने के मामले में भी पूछताछ की गई थी.

साल 2010 में ललित गोयल ने 73 मिलियन अमेरिकी डॉलर अलग-अलग ट्रस्ट में स्थानांतरित किए थे, जिसकी ED जांच कर रही थी. ये पैसा निवेशकों का था. IREO दिल्ली-एनसीआर का एक बड़ा रियल स्टेट समूह है.

ललित का नाम पैंडोरा पेपर लीक में भी आया था. उनकी बहन की शादी बीजेपी नेता सुधांशु मित्तल से हुई थी. उन्हें गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया था. तब वह अमेरिका जाने की फिराक में थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.