हिंदुत्व की राह पर चली कांग्रेस, पहनेगी भगवा, लगाएगी तिलक; मिशन 2023 की है तैयारी
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार को हिंदुत्व की राह में बड़ा कदम उठाया. संस्कारधानी जबलपुर में मध्य प्रदेश कांग्रेस के धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ के बैनर तले अब कई धार्मिक आयोजनों किए जाएंगे. इसका उद्घाटन पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया.
उन्होंने मां नर्मदा का पूजन, भगवान शिव का अभिषेक और गौ पूजन के साथ इस धार्मिक अभियान की शुरुआत की. उन्होंने यह इशारा भी कर दिया कि साल 2023 में कांग्रेस के धर्म के आधार पर चुनाव लड़ सकती है. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी आड़े हाथों लिया.
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जबलपुर के बरगी विधानसभा स्थित नादिया घाट पहुंचे. उन्होंने यहां धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लिया. उन्होंने नादिया घाट में 21 फीट ऊंचे नंदीश्वर शिवलिंग का भूमि पूजन और हवन किया. इसके बाद वे यात्रा में शामिल हो गए. उन्होंने यहां मीडिया से भी बात की. उन्होंने कहा कि धर्म का ठेका सिर्फ बीजेपी ने नहीं लिया है. कांग्रेस धार्मिक आयोजन बहुत पहले से करती आ रही है. लेकिन, कभी उसकी पब्लिसिटी नहीं करती.
हनुमान मंदिर का भी नहीं किया प्रचार
उन्होंने कहा कि मैंने सबसे बड़े हनुमान मंदिर का निर्माण भी कराया है, लेकिन उसका प्रचार नहीं किया. बीजेपी सिर्फ धर्म के आधार पर राजनीति करना चाहती है. दूसरी ओर, पूर्व सीएम कमलनाथ ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए किए गए ट्वीट और उस पर सिंधिया के जवाब पर एक बार फिर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस को तोपों की कोई जरूरत नहीं है. जनता उनकी ही 15 माह की सरकार को याद कर रही है.
सीएम पर कमलनाथ ने बोला तीख हमला
इतना ही नहीं, पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि चुनाव के 7 माह पहले सीएम को महाकौशल याद आ रहा है. यह सब सिर्फ चुनावी नाटक नौटंकी है. यहां तक कि बीजेपी की विकास यात्रा भी ‘फ्रॉड यात्रा’ से कम नहीं है. कमलनाथ ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आखिरी 7 महीने में भाजपा जनता को गुमराह कर आखिर क्या करना चाहती है. कांग्रेस ने ‘नया साल नई सरकार’ के नारे के साथ सियासी साल 2023 का आगाज किया.